*सुशासन सप्ताह के तहत जन शिकायतों एवं सेवा प्रदाय आवेदनों का निस्तारण करें – कलेक्टर सोनिया मीना*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

सुशासन सप्ताह के तहत जन शिकायतों एवं सेवा प्रदाय आवेदनों का निस्तारण करें – कलेक्टर सोनिया मीना
सुशासन सप्ताह के तहत जनसुनवाई में आए 32 आवेदनों की कलेक्टर व जिपं. सीईओ ने की सुनवाई
आवेदनों के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर
अनूपपुर/20 दिसम्बर 2022/
आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आज गुड गवर्नेंस सप्ताह प्रशासन गांव की ओर का आयोजन किया गया। जिसके तहत कलेक्ट्रेट स्थित सोन सभागार में कलेक्टर सोनिया मीना तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया के नेतृत्व में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं के आवेदनों की जनसुनवाई की गई। सुशासन सप्ताह के तहत जनसुनवाई कार्यक्रम में एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में 32 आवेदन प्राप्त हुए।
जनसुनवाई में वार्ड नं. 04 कोतमा की फूलबाई विश्वकर्मा ने उनके पट्टे की भूमि का एसएलआर अनूपपुर से सीमांकन कराने, ग्राम चिल्हारी थाना चचाई के धन्नू सिंह गोंड़ ने ग्राम पंचायत चिल्हारी में रोजगार गारंटी के तहत पुलिया निर्माण में किए गए मजदूरी कार्य का भुगतान कराने, ग्राम कोलमी जिला अनूपपुर के दुर्गा प्रसाद केवट ने ग्राम पंचायत धुरवासिन में यात्री प्रतीक्षालय निर्माण के लिए दी गई सामग्री की राशि का भुगतान कराने, ग्राम कटकोना तहसील कोतमा निवासी सुनीता कोल ने पति की दुर्घटना से मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत सहायता राशि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिए।
19 से 25 दिसम्बर तक संचालित सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर के तहत शासन के निर्देशों के अनुरूप बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए निर्धारित पोर्टल पर कार्यवाही दर्ज करने के संबंध में कलेक्टर सोनिया मीना ने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुशासन सप्ताह हमारे लिए जनसेवा के सर्वोच्च समर्पण को दर्शाता है। जन शिकायतों का निराकरण सरकार की पहल है, जिसके तहत हम सभी को जन शिकायतों एवं सेवा प्रदाय आवेदनों का निस्तारण करने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि सुशासन सप्ताह के तहत योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों तक पहुंचाया जाए।
उन्होंने सुशासन सप्ताह के तहत लंबित सभी आवेदनों का निराकरण तत्परता से कर जनता को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने सुशासन सप्ताह के तहत नवाचार करने, पेसा एक्ट के प्रति लोगों को जागरूक करने, सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम आयोजित करने, नशामुक्ति की शपथ, जल स्त्रोतों की साफ-सफाई, आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यक्रम का आयोजन जैसे महत्वपूर्ण नवाचार किए जांए। उन्होंने सभी अधिकारियों को एक-दूसरे के सहयोग से सुशासन सप्ताह के अंतर्गत बेहतर कार्यों का क्रियान्वयन मैदानी स्तर पर करने तथा सफलता की कहानियों को पोर्टल में अपलोड कराने के निर्देश दिए हैं।