Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*ग्रामीणों के समस्‍याएं सीएम हेल्‍पलाइन लंबित प्रकरणों का करें निराकरण अधिकारी – कलेक्‍टर समय-सीमा की बैठक का हुआ आयोजन*

अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

19 से 25 दिसम्‍बर मनाया जाएगा सुशासन सप्‍ताह
गुड गवर्नेंस सप्‍ताह में नोडल अधिकारी सुनेंगे ग्रामीणों के समस्‍याएं सीएम हेल्‍पलाइन लंबित प्रकरणों का करें निराकरण अधिकारी – कलेक्‍टर समय-सीमा की बैठक का हुआ आयोजन

रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर

शहडोल/19 दिसंबर 2022/

कलेक्‍टर वंदना वैद्य ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सी.एम. हेल्‍पलाइन के लंबित प्रकरणों का निराकरण सभी विभागीय अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें और लंबित प्रकरणों का संतोषप्रद एवं समाधानकरक जानकारी लिखे, कोई भी प्रकरण अनअटेंडेड न रहे। उन्‍होंने कहा कि यदि सीएम हेल्‍पलाइन लंबित प्रकरणों का निचले स्‍तर पर समाधान कर दिया जाए तो प्रकरण अनावश्‍यक लंबित न रहें और समय पर निराकरण हो जाये, सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं जनपद स्‍तरीय अधिकारी सीएम हेल्‍पलाइन के ल‍ंबित प्रकरणों का निराकरण कराना सुनिश्चित करें।

उन्‍होंने कहा कि डी- ग्रेड वाले विभागीय विशेष रूचि लेकर अपनी ग्रेडिंग में सुधार करे जिससे जिले की ग्रेडिंग अच्‍छी हो। उक्‍त निर्देश कलेक्‍टर कार्यालय के विराट सभागार में समय-सीमा की बैठक में दिये। कलेक्‍टर ने कहा कि 19 से 25 दिसम्‍बर 2022 तक सुशासन सुशासन सप्‍ताह मनाया जाएगा इसके अन्‍तर्गत सभी नोड़ल अधिकारी अपने क्षेत्रांतर्गत ग्रामों में जाकर ग्रामीणों की समस्‍याओं को सुनेंगे और यथा संभव निराकरण कराना भी सुनिश्चित करेंगें। उन्‍होंने कहा कि प्रशासन गांव की ओर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्राथमिकता में शामिल है, लोंगो को गुड गवर्नेस दिया जाये। साथ ही पेसा एक्‍ट व अन्‍य जनहितकारी योजनाओं की भी जानकारी लोंगो को प्रदान की जाए।

कलेक्‍टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व ब्‍यौहारी को निर्देशित किया कि अनुभाग क्षेत्र में विशेष शिविर लगाकर शहरी एवं ग्रामीण भू- अधिकार योजना एवं धारणाधिकार के अन्‍तर्गत किये गये कार्य में प्रगति सुनिश्चित की जाये, इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी अपने अनुभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सहयोग लेकर इस योजना के सफल क्रियान्‍वयन में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। कलेक्‍टर ने 3 जनवरी 2022 को होने वाली समाधान ऑनलाइन में उल्‍लेखित बिंदुओं पर सभी विभागीय अधिकारियों को बिंदुवार शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी मिलकर यह प्रयास करे कि सभी बिंदुओं पर लंबित प्रकरणों का निराकरण हो। कलेक्‍टर ने शत प्रतिशत राशन दुकान पर खाद्यान्‍न की उपलब्‍धता सुनिश्चित करने समय-समय पर निरीक्षण करने के भी निर्देश खाद्य अधिकारी को देते हुए कहा कि सभी राशन कार्डधारियों को समय पर राशन उपलब्‍ध हो। कलेक्‍टर ने महिला बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी एवं डीपीसी को निर्देशित किया कि मध्‍यान्‍ह भोजन हेतु समूहों द्वारा समय पर खाद्यान्‍न का उठाव किया जाए। साथ ही समूहों द्वारा रूचिकर एवं गुणवत्‍तापूर्ण भोजन बनाया जाये इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।

कलेक्‍टर ने किसान सम्‍मान निधि, शिकायतों का निराकरण, सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, में प्रगति लाने, पेसा एक्‍ट के प्रभा‍वी क्रियान्‍वयन, जल जीवन मिशन के प्रभावी क्रियान्‍वयन, आयुष्‍मान कार्ड में प्रगति लाने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली में प्रभावी सुधार लाने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी को निर्देश दिये कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने में प्रगति लाई जाये। कलेक्‍टर ने मातृ शिशु दर पर नियंत्र में प्रभावी क्रियान्‍वयन पर मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी, पेसा एक्‍ट व सीएम साइज स्‍कूल जयसिंहनगर पर डाक्‍यू‍मेंटी बनाने के निर्देश सहायक आयुक्‍त जनजातीय कार्य विभाग को देते हुए कहा कि बेस्‍ट प्रैक्टिस के अन्‍तर्गत ये डाक्‍यूमेंटी आपके द्वारा किये गये अच्‍छे कार्य को प्रदर्शित करेंगी और दूसरों के लिए प्रेरणा का भी कार्य करेगी।

बैठक में अपर कलेक्‍टर अर्पित वर्मा, संयुक्‍त कलेक्‍टर दिलीप पाण्‍डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व सोहागपुर प्रगति वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व जैतपुर ज्‍योति परस्‍ते, सहायक आयुक्‍त आदिम जाति कल्‍याण विभाग आनंद राय सिन्‍हा, सीएमएचओ डॉ0 आरएस पाण्‍डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास शालिनी तिवारी, कार्यपालन यंत्री पीआईयू रमाकांत पाण्‍डेय, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन प्रतीक खरे, डीपीसी डॉ0 मदन त्रिपाठी लोक सेवा प्रबंधक अवनीश दुबे, ई-गर्वेंनेस स्‍वप्निल जैन सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button