*10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के स्थानीय विषयवार शैक्षिक मॉड्यूल का कलेक्टर ने किया विमोचन*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के स्थानीय विषयवार शैक्षिक मॉड्यूल का कलेक्टर ने किया विमोचन
क्रीड़ा परिसर अमरकंटक में आयोजित किया गया कार्यक्रम
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/17 दिसंबर 2022/
कलेक्टर सोनिया मीना ने आज क्रीड़ा परिसर अमरकंटक पहुंचकर नवीनतम पहल 2022- 23 के तहत स्थानीय स्तर पर तैयार कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के विषयवार शैक्षिक माड्यूल का विमोचन किया क्रीड़ा परिसर मैदान अमरकंटक में आयोजित कार्यक्रम में अनुविभागीय दंडाधिकारी पुष्पराजगढ़ विवेक के वी विकास खंड शिक्षा अधिकारी बीएस मरावी संकुल प्राचार्य अनुजा मिश्रा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक तथा बालक एवं कन्या क्रीड़ा परिसर अमरकंटक के सभी शिक्षकों की उपस्थिति रही विद्यार्थियों ने कलेक्टर सोनिया मीना का उल्लास के साथ स्वागत किया गया

उल्लेखनीय है कि अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत संचालित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल 10वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता अच्छे अंको से सुनिश्चित करने के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी पुष्पराजगढ़ विवेक केवी के द्वारा विशेष कार्य योजना तैयार कर विषय वार शैक्षिक माड्यूल तैयार कराया गया है विद्यार्थी अधिकतम अंको से परीक्षा उत्तीर्ण करें इसलिए तैयार मॉड्यूल के अनुरूप पढ़ाई को गति दी जाएगी।

कलेक्टर सोनिया मीना ने कक्षा 10 एवं 12वीं के विषय वार शैक्षिक मॉड्यूल का विमोचन करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में कक्षा 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षाएं काफी महत्वपूर्ण है बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंको से सफलता दिलाने के लिए तैयारी और मार्गदर्शन बहुत आवश्यक होता है
उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर इस विषय पर सोचते हुए विषयवार शैक्षिक मॉड्यूल तैयार किया गया है जो काफी प्रशंसनीय और सराहनीय है उन्होंने एसडीएम पुष्पराजगढ़ विवेक केवी तथा उनकी टीम को इस बेहतर प्रयास के लिए बधाई दी उन्होंने अपेक्षा की कि सभी मार्गदर्शी शिक्षक अपने विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन देकर उन्हें अच्छे अंको से सफलता प्रदान करने में मदद करेंगे व विद्यार्थी समर्पण एवं एकाग्रता के साथ बचे हुए समय का बेहतर से बेहतर उपयोग सुनिश्चित करेंगे उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अधिकतम अंको से सफलता हासिल करने के लिए शुभकामनाएं भी प्रदान की।




