*जैतहरी नगर मे भू – माफिया एंव फर्जी प्रधानमंत्री आवास धारी के खिलाफ हुई सख्त कार्यवाही*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

जैतहरी नगर मे भू – माफिया एंव फर्जी प्रधानमंत्री आवास धारी के खिलाफ हुई सख्त कार्यवाही
रिपोर्टर – मध्यप्रदेश हेड के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/जैतहरी नगर मे करोड़ो रूपयों के सरकारी जमीनों मे भू- माफियाओं की नजर गडी थी यहाँ तक की मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार फेरी लगाकर कर धन्धा करने वाले गरीबों के लिए बनाए गए हाकर्स जोन का अस्तित्व समाप्त कर गोदाम एवं प्रधानमंत्री आवास बना दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार भू – माफिया नगर के वार्ड क्रमांक 03 मे सरकारी जमीन मे दबंगई से कब्जा कर नगर परिषद से प्रधानमंत्री आवास प्राप्त कर मकान बना लिया था और मकान बनाने के बाद बेच भी दिया

जिसकी जानकारी हल्का पटवारी को लगी तो तुरंत हल्का पटवारी द्वारा सरकारी जमीन मे अवैध कब्जा का प्रतिवेदन न्यायालय तहसील जैतहरी मे प्रस्तुत किया जिस पर तत्कालीन तहसील दार ने विधीवत प्रकरण कायम कर सुनवाई किया और भू माफिया को एक हजार रुपये का जुर्माना सरकारी जमीन से बेदखल करने का आदेश जारी किया उक्त आदेश की अपील भू माफिया द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी के न्यायालय मे प्रस्तुत किया माननीय राजस्व न्यायालय के विद्वान न्यायाधीश महोदय ने भू – माफिया की अपील को खारिज कर एक सप्ताह के अन्दर अतिक्रमण किये गए मकान को खाली करने का आदेश दिनांक 21 नवम्बर 2022 को जारी किये है उक्त अनुविभागीय अधिकारी के आदेश से नगर की जनता मे हर्ष व्याप्त है वहीं दूसरी ओर भू माफियाओं मे हड़कम्प मचा हुआ है।




