*कमिश्नर संभाग राजीव शर्मा ने विभिन्न अमृत सरोवर तालाबों का किया निरीक्षण*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने विभिन्न अमृत सरोवर तालाबों का किया निरीक्षण
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल/17 अक्टूबर 2022/
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव ने आज उमरिया जिले के करकेली जनपद पंचायत क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत भुण्डी में अमृत सरोवर के अर्न्तगत निर्मित तालाबों का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने ग्राम भुण्डी में 14 लाख 49 हजार रूपय की लागत से निर्मित अमृत सरोवर तालाब ग्राम पंचायत नरवार में अमहा नाला में लगभग 15 लाख रूपये की लागत से निर्मित अमृत सरोवर तालाब ग्राम नरवार-2़9 के भटवा टोला में अमहा नाला में निर्माणाधीन अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया।
इसी प्रकार कमिश्नर ने ग्राम पंचायत राधोपुर में 7.85 लाख रूपये की लागत से निर्मित तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने सभी तालाबों में मत्स्य पालन करने के लिए मछली बीज डालने के निर्देश दिए तथा कमिश्नर ने अपने समक्ष तालाबों में मछली के बीज डलवाएं।
इस दौरान कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अमृत सरोवर योजना के तहत निर्मित सभी तालाबों का लाभ क्षेत्र के किसानों को मिलना चाहिए। इसके लिए उद्यानिकी विभाग एवं कृषि विभाग के मैदानी अधिकारी कर्मचारी किसानों से सम्पर्क स्थापित करें और किसानों को रबी सीजन फसल लगाने के लिए प्रोत्साहित करें। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि नव निर्मित अमृत सरोवर तालाबों में सिघाडे़ एवं कमल की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें। कमिश्नर ने सभी अमृत सरोवर तालाबों के परिसरों एवं आसपास पौधरोपण करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर उमरिया संजीव श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी कमिश्नर के साथ रहे।