Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*वृद्धजनों के अनुभवों का लाभ समाज को लेना चाहिए – वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह*

अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

वृद्धजनों के अनुभवों का लाभ समाज को लेना चाहिए – वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धजनों का किया गया सम्मान

36 वृद्धजनों को प्रदान किए गए सहायक उपकरण

रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)

अनूपपुर/01 अक्टूबर 2022/

शतायु प्राप्त वृद्धजन समाज के मार्गदर्षक हैं। यह हम सबके जीवन को प्रेरणा देने वाली व्यक्ति है। ऐसे शतायु प्राप्त वृद्धजनों का समाज को उनके अनुभवों का लाभ लेना चाहिए। उक्ताषय के विचार अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 01 अक्टूबर 2022 शनिवार को जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) भवन अनूपपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश शासन के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने व्यक्त किए। इस अवसर पर शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह, कलेक्टर सोनिया मीना, मुख्य वन संरक्षक उईके, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, वन मंडलाधिकारी डॉ. ए. अंसारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, बृजेश गौतम, जीतेन्द्र सोनी, सिद्धार्थ सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार सहित विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित थे।

वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा कि शतायु प्राप्त करने वाले मनुष्य का सम्पूर्ण जीवन सार्थक है। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों को सम्मानित कर हम सब गौरान्वित महसूस करते हैं। उन्होंने वृद्धजनों से अपने अनुभव का लाभ अपने ग्राम में बांटने के साथ-साथ स्कूल व आंगनबाड़ी के बच्चों को अपने अनुभव से लाभान्वित करने की अपेक्षा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वृद्धजन का समाज जितना लाभ लेगा। उतना ही अच्छा संस्कार प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों को भी इससे खुशी होगी, जिससे हम सबका कल्याण होगा। उन्होंने वृद्धजनों के मंगलमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय विभाग द्वारा वृद्धजनों के लिए विभिन्न समाज कल्याण की योजना का संचालन किया जा रहा है, जिसका लाभ शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों को अगर परिवार जन द्वारा प्रताड़ित किया जाता है, तो उन पर कार्यवाही करने के लिए शासन ने कानूनी प्रावधान किए हैं।

इस अवसर पर सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा कि वृद्धजन हमारे समाज की अमूल्य निधि हैं। उनके अनुभवों का लाभ प्राप्त कर सभी को अपना जीवन सफल बनाना चाहिए। उन्होंने सभी वृद्धजनों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी उप संचालक के.के. सोनी ने आयोजन के उद्देष्य तथा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत के जिला सामाजिक अंकेक्षक संदीप शुक्ला ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सामाजिक न्याय विभाग के समग्र विस्तार अधिकारी सुदीप गर्ग, लेखापाल राहुल सिंह, समग्र संयोजक स्वतंत्र केशरवानी का योगदान उल्लेखनीय रहा।

वृद्धजन दिवस पर वितरित किए गए सहायक उपकरण

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग द्वारा वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, सांसद हिमाद्री सिंह के कर कमलों से ग्राम बकेली निवासी रामखेलावन को व्हील चेयर, ग्राम सकोला निवासी अनुसुईया बाई को श्रवण यंत्र, ग्राम परासी निवासी मोहन प्रधान को श्रवण यंत्र व नगर परिषद डोला निवासी बाल्मीकि विश्‍वकर्मा को स्टिक प्रदान की गई। इनके अलावा 32 अन्य वृद्धजनों को भी इस अवसर पर सहायक उपकरण प्रदाय किए गए।

Related Articles

Back to top button