*कमिश्नर कार्यालय में आयेाजित हुई जनसुनवाई*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

कमिश्नर कार्यालय में आयेाजित हुई जनसुनवाई
रिपोर्टर – चन्द्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/02 अगस्त 2022/
कमिश्नरर कार्यालय शहडोल में साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आयेाजित किया गया है। जनसुनवाई कार्यक्रम में उपायुक्त राजस्व मनीषा पाण्डेय एवं संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेष ने लोगों की समस्याएं और षिकायते सुनी तथा निराकरण के निर्देष दिए।
जनसुनवाई में आवेदन करते हुए शहडोल के रविभूषण तिवारी ने बताया कि जिला परिवहन अधिकारी अनूपपुर द्वारा उसके वाहन को अवैधानिक तरीके से रोका गया है उससे 1 लाख 31 हजार रूपये टैक्स गलत तरीके से मागा जा रहा है।
उन्होंने वाहन वापस दिलाने की बात कही। जिस पर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देश जिला परिवहन अधिाकरी अनूपपुर को दिए।
जनसुनवाई में शहडोल के मनोज कुमार द्विवेदी ने आवेदन देकर बताया कि रोगी कल्याण समिति शहडोल द्वारा दुकानों को बोली के आधार पर आवंटित किया गया है जिसमे से कुछ दुकानदारों द्वारा दुकान का सामान परिसर से बाहर निकालकर व्यवसाय किया जा रहा है।
जिससे दुकान में आने वाले ग्राहकों का रास्ता अवरूद्ध हो रहा है तथा अन्य दुकानदारों का भी व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। जिससे संबंध रोगी कल्याण समिति को लिखित सूचना दी गई थी
जिसके आधार पर दुकानदारों को नोटिस दिये गए। लेकिन दुकानकारों द्वारा इस पर कोई प्रतिक्रिया नही दी गई। अस्पताल प्रशासन द्वारा भी कार्यवाही नही की जा रही है।
उन्होंने दुकानकारों के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही।
जिस पर कलेक्टर शहडोल से प्रतिवेदन मांगा गया है। जनसुनवाई में अन्य आवेदनों पर भी सुनवाई की गई।