Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*नगर पालिक निगम सतना के महापौर और 45 वार्ड पार्षदों के निर्वाचन परिणाम किए गये घोषित*

सतना जिला मध्य प्रदेश

गग *नगर पालिक निगम सतना के महापौर और 45 वार्ड पार्षदों के निर्वाचन परिणाम किए गये घोषित*

(पढ़िए तहसील रघुराजनगर से संवाददाता पियुषा सिंह बघेल की रिपोर्ट)

भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी योगेश ताम्रकार 24 हजार 916 मतों से विजयी

मध्य प्रदेश जिला सतना में 17 जुलाई 2021को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के कार्यक्रमानुसार प्रथम चरण की मतगणना में रविवार को नगर पालिक निगम सतना के एक महापौर पद और 45 वार्ड पार्षदों के मतों की गणना का कार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में सम्पन्न हुआ।

मतगणना के पश्चात रिटर्निंग आफीसर नगर पालिक निगम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने महापौर पद के लिये भारतीय जनता पाटी के अभ्यर्थी योगेश ताम्रकार को 24 हजार 916 मतों से विजयी होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक भारत भूषण गंगेले, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नीरज खरे, एसके गुप्ता उपस्थित थे।

मतगणना स्थल पर रिटर्निंग आफीसर द्वारा की गई घोषणा के अनुसार नगर पालिक निगम सतना के आम निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी से महापौर पद के उम्मीदवार योगेश ताम्रकार को 63 हजार 292 मत मिले तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंडियन नेशनल कांग्रेस के सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा (डब्बू) को 38 हजार 376 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार योगेश ताम्रकार को 24 हजार 916 मतो से विजयी घोषित किया गया। नगर पालिक निगम सतना के नगरीय निकाय आम निर्वाचन में महापौर पद का चुनाव लड़ रहे बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सईद अहमद को 26 हजार 151 मत, शिवसेना के अरुण वर्मा को 781, आम आदमी पार्टी के बसंत विश्वकर्मा को 4 हजार 15, समाजवादी पार्टी एडवोकेट बृजेश यादव को 594, जनता दल (यूनाइटेड) की रवीना विपिन त्रिवेदी को 431, अखिल भारतीय हिंदू महासभा के रविशंकर यादव को 820 एवं पीपीआईडी के संतोष कुमार जायसवाल को 423 मत प्राप्त हुए। उपरोक्त में से कोई नहीं के विकल्प (नोटा) की संख्या 1 हजार 70 मतों की रही। वैध मतों की संख्या कुल 1 लाख 35 हजार 953 रही।

Related Articles

Back to top button