*जिला में नगरीय निकाय के चुनाव में मतगणना 17 जुलाई को समस्त तैयारियां पूर्ण*
उमारिया जिला मध्य प्रदेश

*जिला में नगरीय निकाय के चुनाव में मतगणना 17 जुलाई को समस्त तैयारियां पूर्ण*
(पढ़िए जिला उमरिया से क्राइम ब्यूरो चीफ किशन विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला उमरिया- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि नगरीय निकाय अंतर्गत नगर पालिका परिषद उमरिया, चंदिया तथा नौरोजाबाद में प्रथम चरण में संपन्न हुये मतदान के पश्चात मतगणना का कार्य 17 जुलाई को किया जाएगा।
उमरिया नगर पालिका परिषद अंतर्गत मतगणना का कार्य शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय में प्रातः 9 बजे से की जाएगी, जिसकी समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय नगर पालिका परिषद उमरिया की मतगणना के दौरान ऑनलाईन एवं ऑफलाईन डाटा फीड करने हेतु अरविंद रघुवंशी प्रबंधक ई गर्वनेंस उमरिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है , इसके साथ ही उनके निर्देशन में ऑनलाईन डाटा फीड करनें हेतु आपरेटरों की तैनात किया गया है। उन्होने आपरेटरो से कहा है कि वे प्रातः 8 बजे शासकीय महाविद्यालय उमरिया में उपस्थित रहकर नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी के निर्देशन में कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।