*राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता शहडोल में होगी*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता शहडोल में होगी
कमिश्नर की पहल लाई रंग, खिलाड़ियों को मिला सुनहरा अवसर
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/9 जून 2022/
कमिश्नर शहडोल संभाग से राजीव शर्मा की पहल पर शहडोल संभाग में फुटबॉल क्रांति के तहत खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया गया, जिसके फलस्वरूप अब राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता शहडोल में 23 से 26 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 14 एवं 17 आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे तथा शहडोल संभाग के फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रतिभाओं को निखारने के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य स्तर में विजेता टीम फोर्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली द्वारा 1 सितंबर से 17 सितंबर 2022 तक आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
गौरतलब है कि कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा द्वारा फुटबॉल क्रांति को बढ़ावा देने हेतु शहडोल संभाग में फुटबॉल क्लबों का गठन किया गया है। फुटबॉल खिलाड़ियों को बढ़ाने के लिए कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। आयोजित प्रतियोगिताओ से खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा तथा शहडोल संभाग के फुटबॉल खिलाड़ियों में ज्यादा से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर देश,प्रदेश,जिला, गांव का नाम रोशन करें। राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।