*भोपाल कलेक्टर श्री लवानिया ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम का किए निरीक्षण*
भोपाल जिला मध्य प्रदेश

*भोपाल कलेक्टर श्री लवानिया ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम का किए निरीक्षण*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
पुलिस आयुक्त के साथ कलेक्टर ने राष्ट्रपति के कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की
जिला भोपाल कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने गुरुवार को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर आने के लिए वीवीआईपी और अन्य आम नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की जाये, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हो इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो।
ग्रीन रूम और अन्य व्यवस्थाओ के लिए अलग -अलग अधिकारी लगाए जाए । इसी के साथ नागरिकों को पीने का पानी और अन्य सुविधाएं भी निरंतर जारी रखी जाए, इसके बाद कलेक्टर लवानिया पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे और पुलिस आयुक्त श्री मकरंद देउस्कर के साथ राष्ट्रपति श्री कोविंद के तीन दिवसीय दौरे की चल रही तैयारियों की समीक्षा की।
राष्ट्रपति श्री कोविंद के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
पुलिस आयुक्त श्री देउस्कर ने कहा कि पुलिस अधिकारी सभी जगह की मॉकड्रिल कर ले और रूट प्लान की जानकारी भी देख ले। वीवीआइपी के मूमेंट के समय आसपास के रोड को चिन्हाकित कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं भीं कर ले। वैकल्पिक प्लान के संबध में आवश्यक सभी व्यवस्थाएं देख ले।
बैठक में एडीएम, एसडीएम, डीसीपी एसीपी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।