*नगरपालिका धनपुरी में 54 लोगों को मिला पीएम आवास योजना का लाभ*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

नगरपालिका धनपुरी में 54 लोगों को मिला पीएम आवास योजना का लाभ
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/17 मई 2022/
मिशन नगरोदय कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के नगरपालिका धनपुरी में आयेाजित कार्यक्रम में शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री एवं मध्य प्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रामखेलावन पटेल एवं अध्यक्ष महिला वित्त एवं विकास निगम अमिता चपरा, विधायक जैतपुर मनीषा सिंह ने मिषन नगरोदय के अन्तर्गत दिन मंगलवार को नगरपालिका धनपुरी में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत बनाए गए पक्के मकान का गृह प्रवेश, पूजा अर्चना एवं फीता काटकर प्रभुदयाल वार्ड नं 15 को गृह प्रवेश करवाया, आवास का निरीक्षण किया साथ ही प्रभुदयाल के साथ बैठकर भोजन भी गृहण किया। नगरपालिका धनपुरी के अन्तर्गत 54 लोगों को मिशन नगरोदय के अन्तर्गत पीएम आवास योजना का लाभ दिया गया।
आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर ज्योति परस्ते, समाजसेवी एवं भाजपा अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, नगरपालिका अधिकारी रविकारण तिवारी, नगरपालिका धनपुरी के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत छाबड़ा, समाजसेवी सुरेष चतुर्वेदी, अरूण पटेल, सनत शर्मा, विनोद शर्मा, सदन कपूर, डॉ. विजय सिंह, संजय चादवानी, प्रियम त्रिपाठी, शत्रुधन पटेल, प्रादेशिक सदस्य राकेश सोनी, सभी वार्डाे के पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।