*विजराघौगढ़ के टीकर गेहूं खरीदी केंद्र में समिति प्रबंधक ने किसानों से मचाई लूट, प्रशासन को भी दे रहा है धोखा/पढ़ें क्या है सच*
जिला कटनी मध्य प्रदेश

*विजराघौगढ़ के टीकर गेहूं खरीदी केंद्र में समिति प्रबंधक ने किसानों से मचाई लूट, प्रशासन को भी दे रहा है धोखा/पढ़ें क्या है सच*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
आइए जानते हैं पूरा मामला मध्य प्रदेश कटनी जिल तहसील /ब्लॉक बिजरावगढ़ के अंतर्गत खरीदी केंद्र टीकर में समिति प्रबंधक आसाराम पांडे किसानों के साथ कर रहें है लूट साथ में प्रशासन के साथ भी कर रहा है धोखाधड़ी 51 किलो की भर्ती कराकर किसानों से सरकार को दे रहे हैं 48 किलो का वजन प्रशासन की गाइडलाइन त्योहार है खुलेआम धज्जियां चला रहे हैं अपनी मनमानी नहीं सुनते किसी की बात ऐसा लोगों ने लगाया आरोप लेकिन
वहां के कुछ किसानों का कहना है कि शासन का जो गाइडलाइन है वह गाइडलाइन के अनुसार हम लोगों से गेहूं की भर्ती नहीं करवा रहा किसानों के द्वारा यह बताया गया कि बोरियों में 51 किलो की गेहूं की भर्ती कराई जा रही है जब सिली हुई बोरियों का वजन कराया गया तो उन बोरियों में 45 किलो से 49 किलो तक की भर्ती पाई गई और किसानों से ₹30 प्रति बोरी के हिसाब से पैसा लिया जाता है यदि हम लोग इन सब में विरोध करते हैं तो हम लोगों की गेहूं की वजन नहीं कराया जाता और यहां तक कि जो हम लोगों का मैसेज रहता है
वह खत्म हो जाता है और जो किसान आसाराम पांडे को पैसा देते हैं उनके लिए कोई भी नियम कानून नहीं है जिसकी शिकायत 181 में भी किया गया लेकिन उसमें से भी ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी आसाराम पांडे के ऊपर नहीं हुई क्यों अब देखना यह है कि शासन के नियमों का पालन ना करने वाले कर्मचारी आसाराम पांडे के ऊपर कटनी कलेक्टर बिजरावगढ़ एसडीएम तहसीलदार एवं खाद्य अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं यदि कार्यवाही नहीं करते हैं तो यह माना जाएगा कि प्रशासन की ही सहमति से यह किसानों के साथ अत्याचार किया जा रहा है ऐसे भ्रष्ट सुमित प्रबंधक पर सख्त सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की खबर