*प्रधानाध्यापक खुलेआम नियमों की उड़ा रहे हैं धज्जियां ज्ञापन देने के बाद भी उच्च अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान*
तहसील रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*प्रधानाध्यापक खुलेआम नियमों की उड़ा रहे हैं धज्जियां ज्ञापन देने के बाद भी उच्च अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
(पढ़िए क्या है पूरा सच)
सतना जिला रामनगर ब्लॉक में पदस्थ शिक्षक पुरुषोत्तम प्रसाद विश्वकर्मा के द्वारा शासन के गाइडलाइन का उल्लंघन कई वर्षों से लगातार किया गया जिसकी जानकारी लिखित में रामनगर के उच्च अधिकारियों को राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ के माध्यम से एमपी हेड के द्वारा दिया गया जिसमें अभी आज दिनांक तक भ्रष्टाचार करने वाला प्रधाना अध्यापक गोरसरी खुर्द एवं निवासी गैलहरी भेंडरा एवं रामनगर में ही निवास करते है जिसमें गैलहरी के जमीन से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि शासन को गुमराह 5 से 6 वर्षों से अपने खाते में उपलब्ध करा रहा है और कुछ दिन पहले भी सोशल मीडिया के माध्यम से यह खबर वायरल हुई थी लेकिन रामनगर के कुछ अधिकारी के द्वारा कोई कार्यवाही एवं जांच संज्ञान में नहीं लिया गया जोकि रामनगर एसडीएम एवं रामनगर मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लिखित में शिकायत किया गया
उस खबर में शासन के नियम का उल्लंघन करने वाले का नाम नहीं चलाया गया था जिसमें आज दिनांक को नामजद खबर सोशल मीडिया के माध्यम तक शासन प्रशासन को जानकारी दी जा रही है की इनके पास शासन के जानकारी होते हुए भी सन 2001 के बाद तीसरी संतान जन्म लेती है तो वह शासकीय कार्य के सेवा का हकदार नहीं हो सकता
जोकि सन 2001 के बाद इनके 5 संतान वर्तमान में जीवित है
और समग्र आईडी के द्वारा यह प्रूफ सच है और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की ऑनलाइन जो राशि ली जा रही है वह भी सच है
सच्चाई में कोई समझौता नहीं
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ मध्य प्रदेश हेड की खबर✍️✍️✍️