भगवान शिव शंकर जी ने (भस्मासुर) को इसी स्थान पर भस्म करने का दिया था वरदान/पढ़िए (प्राचीन) काल मंदिर का क्या है रहस्य
जिला कटनी मध्य प्रदेश

भगवान शिव शंकर जी ने (भस्मासुर) को इसी स्थान पर भस्म करने का दिया था वरदान/पढ़िए (प्राचीन) काल मंदिर का क्या है रहस्य
(पढ़िए जबलपुर संभागीय ब्यूरो चीफ राजेश विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश के रूपनाथ धाम कटनी जिला के बहोरीबंद तहसील से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर है जहां पर सम्राट अशोक के शिलालेख पाए गए हैं
(पढ़िए अद्भुत चमत्कार)
शिलालेख सन 1958 से 232 वर्ष पूर्व का है यहां का मंदिर भगवान शिव को समर्पित है पूर्वजों पंडितो द्वारा बताया जाता है

भगवान शिव ने भस्मासुर को इसी स्थान पर भस्म करने का वरदान दिया था कि तुम जिसके सिर पर हाथ रखोगे वह भस्म हो जाएगा यहीं पर
भगवान शिव के ऊपर भस्मासुर ने अपने वरदान का उपयोग करने की कोशिश की थी
इसी गुप्त गुफा स्थान से भगवान शिव अंतर ध्यान होकर पहाड़ के ऊपर अपना रूप शिवलिंग के रूप को छोड़कर गुफा के रास्ते बांदकपुर पहुंचकर शिवलिंग के रूप में स्थापित हो गए थे

रूपनाथ स्थान पर पत्थर पर सम्राट अशोक के शिलालेख है जिसका हिंदी में अनुवाद भी है रूपनाथ स्थान के पहाड़ के ऊपर डेम भी है जोकी दर्शनार्थियों को घूमने के लिए बहुत ही अच्छा दृश्य है

रूपनाथ स्थान में मंदिर प्रांगण में हनुमान जी का मंदिर भगवान शिव का मंदिर और माता पार्वती का मंदिर भगवान गणेश का मंदिर भी स्थान पर विराजमान है

मंदिर परिसर के अंदर प्राचीन बावली सीताकुंड रामकुंड लक्ष्मण कुंड है सुंदर झरना सिद्ध गुफा शिव गुफा सभी मौजूद हैं पुरातत्व विभाग द्वारा यह मंदिर विश्व की धरोहर सूची में वर्णित है
अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की




