*गौरेला में 96 कृषको को बांटे गए मसूर के किट*
तहसील जैतहरी जिला अनुपपूर मध्य प्रदेश

गौरेला में 96 कृषको को बांटे गए मसूर के किट
रिपोर्टर :- चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/जैतहरी
19 अक्टूबर 21 को विकासखंड जैतहरी अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा सेक्टर गौरेला में लगभग 10 गांव के कृषकों को जैविक खेती,जैविक खाद सोयल हेल्थ कार्ड के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदाय करते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा मिट्टी का नमूना परीक्षण की जानकारी दी गई इस दौरान क्षेत्र के जनपद सदस्य फुन्देलाल सिंह एवं राकेश सिंह मौजूद रहे,सहायक कृषि विस्तार अधिकारी जैतहरी एल, एस,उद्दे एडीओ रामधार मरावी आर,ई,ओ,एस के शुक्ला ने ग्राम गौरेला,ठेही,गोवरी,खोलाडी,झांईताल खोलईया,डालाडीह,गूंझी आदि ग्रामों के ग्रामीणों क्रषको को मसूर के 96 किट बीज के रूप मे प्रदाय किया।
मिट्टी का नमूना लेने की बताई गई प्रक्रिया
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यदि कृषकों के खेत स्वस्थ होंगे तो अधिक उत्पादन मिल सकेगा,उन्होंने खेतों में जैविक खाद,जैविक बीज तथा जैविक तरीके से कम खर्च में कृषि करने के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई।




