*महाशिवरात्रि पर्व 01 मार्च के अवसर पर अमरकंटक आयोजित मेले का सांसद करेंगी शुभारम्भ*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

महाशिवरात्रि पर्व 01 मार्च के अवसर पर अमरकंटक आयोजित मेले का सांसद करेंगी शुभारम्भ
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/28 फरवरी 2022/
अमरकंटक में आयोजित महाशिवरात्रि मेला का शुभारम्भ महाशिवरात्रि पर्व 01 मार्च 2022 को प्रातः 11ः00 बजे शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह द्वारा मेला स्थल सर्किट हाऊस ग्राउण्ड में फीता काटकर किया जाएगा। मेला स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार संबंधी प्रदर्शनी भी लगाई गई है। मेला स्थल पर विभिन्न सामग्री की दुकानों के साथ ही मनोरंजक झूले आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। महाशिवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रख नर्मदा उद्गम मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों के भीड़ को दृष्टिगत रख प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। पुलिस बल की तैनातगी भी की गई है। श्रद्धालुओं से कोविड अनुकूल व्यवहार के पालन की अपील की गई है।