*जिला उमरिया में पहला EV(इलेक्ट्रिक विकल)चार्जर वाला पेट्रोल पम्प का हुआ शुभआरंभ जिला वासियों ने दिखाई हरी झंडी*
उमारिया जिला मध्य प्रदेश

*जिला उमरिया में पहला EV(इलेक्ट्रिक विकल)चार्जर वाला पेट्रोल पम्प का हुआ शुभआरंभ जिला वासियों ने दिखाई हरी झंडी*
(पढ़िए उमरिया क्राइम ब्यूरो चीफ किशन विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला उमरिया में आज दिनांक 15/02/2022 को पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमती अनुराधा शंकर (भा.पु.से) पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप का शुभारंभ किया गया , जो उमरिया का पहला EV (इलेक्ट्रिक विकल) चार्जर वाला पेट्रोल पम्प है।
जिसके एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर उमरिया नगरवासियों व पीटीएस उमरिया को एक नई सौगात दी गई, बाद पीटीएस उमरिया में सम्मान गार्ड द्वारा सलामी दी गई व पीटीएस भ्रमण किया गया जहाँ के.एफ रुस्तम जी ऑडिटोरियम में संस्था के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों से वार्ता की गई बाद संस्था के शहीद स्मार्क पर पुष्पगुच्छ अर्पित किया जा कर शहीदों को नमन किया गया एवं संस्था में वृक्षारोपण भी किया गया ।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक (जिला उमरिया) प्रमोद कुमार सिन्हा,कलेक्टर(जिला उमरिया) श्री संजीव श्रीवास्तव,पुलिस अधीक्षक पीटीएस उमरिया श्रीमती लक्ष्मी कुशवाह,उप पुलिस अधीक्षक पीटीएस उमरिया श्री इसरार मंसूरी,रक्षित निरीक्षक पीटीएस उमरिया श्री राहुल पांडे रक्षित,निरीक्षक जिला उमरिया श्रीमती रेखा सिंह,DFO श्री गौरव चौधरी(आईएफएस) एवं हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अधिकारी श्री प्रवीण कुमार(DGM HP), विजय कुमार टोनपे,रोहित कटियार(S.O.) आयुष मिश्रा एवं उमरिया जिले के पत्रकारगण भी उपस्थित रहे।