Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न,विवाह आयोजनों में अधिकतम 250 लोगों की सीमा समाप्त*

शहडोल जिला मध्य प्रदेश

जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न,विवाह आयोजनों में अधिकतम 250 लोगों की सीमा समाप्त

रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ

शहडोल/08 फरवरी 2022/

दिन मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयेाजित की गई। बैठक में कलेक्टर वंदना वैद्य ने जिला आपदा प्रबंधन के सदस्यों को मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के नवीनतम दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा कोविड-19 संक्रमण की वर्तमान की स्थिति में सुधार देखते हुए विवाह आयोजनों में दोनों पक्षों को मिलाकर अधिकतम 250 लोंगों की उपस्थिति की सीमा समाप्त कर दी गई है। विवाह आयेाजन के दौरान मास्क का उपयोग,सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनेटाइजर का उपयोग किया जाना अनिवार्य होगा। बैठक में शेष कडिकाएं पूर्व की भॉति यथावत लागू रहेगी।

बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि शासन के उपरोक्त दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए साथ ही सांस्कृतिक,धार्मिक,सामाजिक आयोजनों एवं प्रदर्शनी आदि में कोविड अनुकूल व्यवहार का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए। किसी कार्यक्रम के आयोजन के पूर्व प्रशासन एवं पुलिस विभाग की अनुमति अनिवार्य होगी।

बैठक में जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य द्वारा यह बात संज्ञान में लाई गई कि जिले के प्राइवेट स्कूलों में शासन के दिशा-निर्देश छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ-साथ ऑनलाइन क्लास आयोजित करने का उल्लंघन हो रहा है इस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी व्ही.डी. पाठक को निर्देशित किया कि प्राचार्याें की समिति बनाकर जांच कराएं और शासन के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करें।

साथ ही स्कूलों में 15 से 17 वर्ष के बच्चों का कोविड-19 वैक्सीनेशन भी शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने जिले में कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति से सभी सदस्यों को अवगत कराते हुए कहा कि जिले में अभी 312 मरीज होम आइसोलेशन में है और टेली मेडीसीन के माध्यम से उनका उपचार किया जा रहा है तथा उनके स्वास्थ्य की सतत निगरानी की जा रही है।

बैठक में विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, विधायक जैतपुर मनीषा सिंह, विधायक ब्यौहारी शरद कोल, कलेक्टर वंदना वैद्य, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, डीन मेडिकल कॉलेज शहडोल डॉ. मिलिंद शिरालकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, उप पुलिस अधीक्षक सोनाली गुप्ता, डीएचओ वन डॉ. के.एल. अहिरवार, जिला भाजपा अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अंशुमन सोनारे, नोडल अधिकारी शहरी डॉ. पुनीत श्रीवास्तव, नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य राजेश्वर उदानिया, चंद्रेश द्विवेदी, प्रकाश जगवानी, अनिल द्विवेदी, लक्ष्मण गुप्ता, सुर्यकांत मिश्रा, अभय मिश्रा, राजेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button