*जिला भर में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मिला नवीन आवास का स्वीकृति पत्र और प्रथम किस्त का हुआ वितरण*
पन्ना जिला मध्य प्रदेश

*जिला भर में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मिला नवीन आवास का स्वीकृति पत्र और प्रथम किस्त का हुआ वितरण*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
आवास निर्माण के लिए प्रथम किश्त राशि का वितरण
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत शुक्रवार को पन्ना जिले के 12 हजार 424 नवीन हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। योजना में प्रथम किश्त भी हितग्राहियों के बैंक खाते में अंतरित की गई। जिला मुख्यालय सहित जनपद और ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधि और हितग्राही उपस्थित रहे। इस अवसर पर भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम का उपस्थिजनों ने लाइव प्रसारण भी देखा। मुख्यमंत्री ने जिले के प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी हितग्राहियों को बधाई दी।
जिला स्तर पर कलेक्टर कार्यालय के सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज सिंह यादव, कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र, जिला पंचायत सीईओ श्री बालागुरू के., एसीईओ श्री अशोक चतुर्वेदी, परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार की मौजूदगी में 20 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया।
जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि जनपद पंचायत स्तर पर 100 और ग्राम पंचायत स्तर पर 67 हजार 716 हितग्राही कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों की संख्या क्रमशः 13 और 1 हजार 153 रही। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 के अंत तक सबको बुनियादी सुविधायुक्त पक्के मकान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस योजना की शुरूआत 1 अप्रैल 2016 से की गई थी।