*जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई शपथ, नव मतदाताओं को प्रदान किए पहचान पत्र*
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई शपथ, नव मतदाताओं को प्रदान किए पहचान पत्र*
(पढ़िए कटनी जिला से ब्यूरो चीफ राजेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
–
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के संदेश का किया वाचन
12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निर्वाचन भवन में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
–
‘शहम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाएं रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।‘‘ 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचन भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों को यह शपथ कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने दिलाई। कलेक्टर श्री मिश्रा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के संदेश का वाचन भी किया और नव मतदाताओं को निर्वाचन परिचय पत्र भी भेंट किए।
इससे पहले कलेक्टर श्री मिश्रा सहित अधिकारियों ने मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उसके बाद उप जिला निर्वाचन अधिकारी व संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते ने मतदाता दिवस के आयोजन पर प्रकाश डाला। साथ ही जिले के मतदान केन्द्रों, मतदाता और नवीन मतदाताओं के संबंध में जानकारी दी। साथ ही बताया कि आयोग की इस बार की थीम की जानकारी प्रदान की।
नए मतदाताओं को भेंट किए कार्ड, निबंध लेखन के प्रतिभागी भी सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने मतदाता दिवस पर नए मतदाताओं को पहचान पत्रों का वितरण किया।
उन्होंने तीन बालिकाओं को नवीन कार्ड भेंट किए। इसके अलावा मतदाता दिवस को लेकर निर्वाचन शाखा द्वारा आयोग के निर्देश पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रथम स्थान पर रहीं शासकीय तिलक कॉलेज की छात्रा रेनिका सिंह, द्वितीय स्थान पर रहीं अंकिता दुबे स्लीमनाबाद कॉलेज, तृतीय स्थान पर रहीं नालंदा कॉलेज की छात्रा अंजली शर्मा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। छात्राओं ने इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर गीत व कविताओं का भी पाठ किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, डिप्टी कलेक्टर संस्कृति शर्मा, एमआर कोल, निर्वाचन पर्यवेक्षक रवि कुमार बड़गैंया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।