*जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन की चल रही है तैयारियां*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन की चल रही है तैयारियां*
(पढ़िए सतना क्राइम ब्यूरो चीफ मुरलीधर द्विवेदी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला सतना में 24 जनवरी 2022 को पुलिस परेड ग्राउंड सतना में गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन की तैयारियों के बीच सोमवार 24 जनवरी को कार्यक्रम की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। मुख्य अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर राजेश शाही ने प्रतीक स्वरूप ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार जैन, रक्षित निरीक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा सहित अधिकारी उपस्थित रहे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजन की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने पुलिस परेड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुये पुलिस परेड ग्राउण्ड में गणतंत्र दिवस समारोह का गरिमामय आयोजन किया जायेगा।