*15 से 21 जनवरी तक कक्षा पहली से बारहवीं तक कक्षाएं रहेगी बंद, सभी प्रकार के मेले प्रतिबंधित*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

शासन के साथ समाज मिलकर कोरोना से जनता की सुरक्षा करें – मुख्यमंत्री
15 से 21 जनवरी तक कक्षा पहली से बारहवीं तक कक्षाएं रहेगी बंद, सभी प्रकार के मेले प्रतिबंधित
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/14 जनवरी 2022/
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण केा दृष्टिगत रखते हुए जनप्रतिनिधि एवं शासन, प्रशासन के अधिकारी लोगों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा है कि कोरोना प्रोटोकाल के पालन करने, सत्त टीकाकरण करने, मेडिकल कॉलेजों, चिकित्सालयों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से हम कोरोना को हराने में कामयाब होगें।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना काल में सभी जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता शासन के साथ मिलकर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करें और जनता की सुरक्षा करें। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज वर्चुअल क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में उपस्थित सदस्यों को सम्बोंधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सभी पात्र लोंगो को टीके लगना चाहिए इसके लिए निरंतर प्रयास किये जाएं, इसके अलावा होम आइसोलेशन में मरीजों को सभी प्रकार की दवाईयां उपलब्ध हो इसकी भी समुचित व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि होम आइसोलेशन में रखे मरीजों के साथ सतत संवाद स्थापित होना चाहिए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारियों एवं जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें एवं पीएसए प्लांट का सुचारू संचालन हो, ऑक्सीजन कन्सेट्रेटर एवं ऑक्सीजन सिलेण्डर की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय तथा सामुदायकि स्वास्थ्य केन्द्रों में ऑक्सीजनयुक्त वार्ड बनाकर कोविड मरीजों को रखा एवं टेस्टिंग, आइसोलेशन, ट्रीटमेंट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कोविड केयर सेंटर की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी, जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य समन्वय के साथ सक्रिय सहभागिता निभाते हुए कार्य करें, जिससे कोरोना के तीसरी लहर के संक्रमण के प्रसार को रोका जा सकें। उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटरों में सभी मूलभूत सुविधाएं पेयजल, सेनेटाइजर, आवश्यक बेड, साफ-सफाई एवं स्वच्छता तथा निगरानी हेतु चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि होम आइसोलेशन के मरीजो से जिला कोविड कमाण्ड सेंटर के माध्यम से प्रतिदिन चर्चा की जाएं तथा सूचना पाते ही उनके घर दस्तक देकर चिकित्सकीय उपचार, परामर्श देने के साथ किट आदि भी दिया जाएं और उन सतत निगरानी रखी जाएं। होम आइसोलेशन के मरीजों को होम आइसोलेशन के सॉवधानियों के बारे में बताने वाला पंपप्लेट भी दिया जाएं। आवश्यता पड़ने पर उन्हें जिला चिकित्सालय तथा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने के लिए एम्बूलेंस की सुविधा भी दी जाएं तथा जिन होम आइसोलेशन के मरीजों के घर में कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने की सुविधा नही है, उन्हें कोविड केयर सेंटर में रखा जाएं।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की वैक्शीनेशन की जिलेवार समीक्षा की तथा कम उपलब्धि सुनिश्चित करने वाले जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया कि 18 वर्ष से सभी, 15 से 17 वर्ष के बच्चोें का टीकाकरण शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित की जाएं एवं प्रिकॉसन्श डोज में प्रगति लाई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल न जाने वाले बच्चों का चिन्हांकन कर सूची, समग्र आईडी एवं राशन कार्ड के आधार पर बनाकर उनका शत-प्रतिशत वैक्शीनेशन किया जाए। इसके लिए ग्राम स्तरीय टीम घर-घर दस्तक देकर व्यक्तियों का चिन्हांकन टीकाकरण आदि करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों को दृष्टिगत रखते हुए 15 जनवरी से 31 जनवरी 2022 तक कक्षा पहली से बारहवीं तक की कक्षाएं संचालित नही होगी। वहीं प्रदेश में मेलों के आयोजन पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वर्चुअल कार्यक्रम में विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर, कलेक्टर वंदना वैद्य, डीन मेडिकल कॉलेज मिलिंद शिरालकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैष्य, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष शहडोल उर्मिला कटारे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह, संयुक्त आयुक्त मगन कनेश, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर नरेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.एस. सागर, जिला भापजा अध्यक्ष कमल प्रपात सिंह, आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य राजेश्वर उदानिया, लक्ष्मण गुप्ता, चंद्रेश द्विवेदी, राजेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।




