*जनपद पंचायत सीईओ के नेतृत्व में जनजागरूकता के तहत दी गई समझाईस*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

ग्राम केल्हौरी क्षेत्र में 75 लोगों के लिए गए कोविड सैम्पल
जनपद पंचायत सीईओ के नेतृत्व में जनजागरूकता के तहत दी गई समझाईस
वितरित किए गए निःशुल्क मास्क
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/11 जनवरी 2022/
कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर कोविड आरटीपीसीआर जांच के तहत जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत केल्हौरी अंतर्गत थर्मल पॉवर प्लांट एरिया के कल्याण केन्द्र चचाई में कोविड जांच कैम्प लगाकर 75 लोगों का टेस्ट सैम्पलिंग किया गया। जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतीश तिवारी के अगुवाई में स्वास्थ्य अमले द्वारा कोविड जांच सैम्पल लिए गए। स्वयं जनपद पंचायत जैतहरी के सीईओ तिवारी ने भी आरटीपीसीआर कराया।
जनपद सीईओ तिवारी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत केल्हौरी में आरटीपीसीआर सैम्पलिंग के साथ ही कोविड जनजागरूकता के तहत रोको-टोको अभियान चलाकर कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के लिए नागरिकों तथा दुकानदारों को आगाह किया गया तथा मौके पर निःशुल्क मास्क का वितरण कर लोगों को समझाईश दी गई। इस दौरान पुलिस विभाग तथा स्वास्थ्य अमले के साथ ही ग्राम स्तरीय मैदानी अमला उपस्थित था। दल द्वारा शासकीय उ.मा.वि. चचाई में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को कोविड अनुकूल व्यवहार की भी समझाईश दी गई।