*भनिगवां वरुहा टोला के विद्यालय की ओर मार्ग का निर्माण ना होने के कारण स्कूली बच्चों के भविष्य से किया जा रहा खिलवाड़*
तहसील जवा जिला रीवा मध्य प्रदेश

*भनिगवां वरुहा टोला के विद्यालय की ओर मार्ग का निर्माण ना होने के कारण स्कूली बच्चों के भविष्य से किया जा रहा खिलवाड़*
जी मध्य प्रदेश रीवा जिला के अंतर्गत जवा ब्लाॅक के अंतरगत भनिगवां वरुहा टोला है जो की विकास से कोसो दूर है जबकि वरुहा टोला मे हायर सेकेड्री विद्यालय है लेकिन विद्यालय पहुच मार्ग ही नही है।वरुहा टोला के विद्यालय की बात करे तो देखने मे लगता है की पशुओं के लिए बनाया गया है न विद्यालय की पुताई की गई न विद्यालय की छपाई की गई। विद्यालय मे बाउडरी भी नही है।
बाऊडरी ना होने के कारण आएदिन दबंगो के द्वारा विद्यालय मे दंगा फसाद होते रहते है। मध्यप्रदेश की सरकार की नजर ना जाने कहा है की भनिगवां वरुहा टोला मे कोई विकास नही करबा रही है अगर कोई बड़ी समस्या हो जाए या किसी की खूब तबियत खराब हो जाए तो वह बही अपना दम तोड़ देगा लेकिन अस्पताल नही पहुच पायेगा।
वरुहा टोला के शिक्षको का कहना है की हम काटे लगे तार डाक कूद कर आते है और हमारा प्रतिदिन कुछ ना कुछ नुस्कान हो जाता है किसी दिन पैर मोच खा जाएगा किसी दिन शर्ट तार मे फसकर फट जाएगा।आखिर कब तक ऐसा चलता रहेगा। वरुहा टोला मे रास्ता ना होने के कारण विद्यार्थी भी विद्यालय नही आते है।
भनिगवां वरुहा टोला मे ना रास्ता है ना नाली है ऐसे ही कच्चे रास्ते मे जो है भी भनिगवां वरुहा टोला के गांव मे उसमे इस मौसम मे भी घुटने तक पानी रहता है। आखिर कब तक ऐसे मारामारी मे भनिगवां वरुहा टोला के लोग रहेगे। क्या भनिगवां के वरुहा टोला के लोगो के साथ कब न्याय होगा।
हम आपको सुबेदार आर्मी रिटायर रामचरण दिक्षित की जुवानी सुनाते है और वही भनिगवां विद्यालय मे शिक्षक के पद मे पदस्थ अशोक दिक्षित की जुवानी सुनाते है की वो वो इस विकराल समस्या के बारे मे क्या कह रहे है। प्रयाग एक्सप्रेस न्यूज से जवा ब्लाॅक ब्यूरो चीफ प्रमोद मोदी की खास खबर।
(रीवा संभाग से ब्यूरो चीफ पवन गुप्ता की रिपोर्ट)