*सतना कलेक्टर जनता से किए अपील 13 नवंबर से कैम्प में जाकर मतदाता सूची में अपना नाम करवाएं शामिल*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*सतना कलेक्टर जनता से किए अपील 13 नवंबर से कैम्प में जाकर मतदाता सूची में अपना नाम करवाएं शामिल*
फोटो निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम
———
सतना 12 नवम्बर 2021/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 के दौरान जिले की विधानसभा क्षेत्र 61 चित्रकूट, 63 सतना, 64 नागौद, 65 मैहर, 66 अमरपाटन एवं 67 रामपुर बघेलान के मतदान केन्द्रों पर जहाँ मतदाता अपना वोट (मत) डालते है। इन जगहो पर 13 नवंबर शनिवार, 14 नवंबर रविवार, 20 नवंबर शनिवार एवं 21 नवंबर 2021 रविवार को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक विशेष कैंप आयोजित किये जाएंगे। जिसमे संबंधित बी.एल.ओ (बूथ लेबिल आफीसर) संबंधित केन्द्र की मतदाता सूची लेकर मतदान केन्द्रों में उपस्थित रहेंगें। विशेष कैंप में नागरिक यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि उनका नाम मतदाता सूची में है, या नहीं।
यदि है तो उसमे कोई गलती तो नहीं है, यदि कोई गलती है, तो सुधारने हेतु फार्म-8 भर सकेंगे। इसी प्रकार यदि नागरिक की उम्र 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की पूर्ण हो रही है, तो ऐसे व्यक्ति मतदाता सूची में नाम सम्मलित कराने हेतु फार्म-6 भरकर संबंधित बी.एल.ओ के पास जमा कर सकेंगे।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने बताया कि यदि किसी मतदाता की मृत्यु हो गई है या जिले से अन्यत्र निवास कर रहा है, तो मतदाता सूची से नाम विलोपित कराये जाने के लिए निर्धारित प्रपत्र-7 भरकर बी.एल.ओ के पास प्रपत्र जमा किया जा सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी की नागरिकों से अपील
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने नागरिकों से अपील की है कि आयोजित होने वाले विशेष कैंपो में उपस्थित होकर 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवाएं।
इसके अतिरिक्त नया वोटर कार्ड या नया नाम मतदाता सूची में सम्मलित कराने के लिए दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो, राशन कार्ड की फोटो कॉपी, आधार कार्ड की फोटो कॉपी अथवा जन्मतिथि प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी (01/01/2022 को 18 वर्ष का होना चाहिए) तथा घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फोटो कॉपी साथ में अवश्य लेकर जाएं।
*मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे के साथ सतना क्राइम ब्यूरो चीफ मुरलीधर द्विवेदी की रिपोर्ट*