Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*महिलाओं को सशक्‍त कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाएं – कलेक्टर मीना ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश*

अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

महिलाओं को सशक्‍त कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाएं – कलेक्टर मीना

ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ

अनूपपुर/ग्रामीण महिलाओं को सशक्‍त बनाने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की योजनाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। महिलाओं को सशक्‍त कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सशक्‍त प्रयास किए जाने चाहिए।

उक्‍ताशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोनिया मीना ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए दिए। विभागीय योजनाओं का प्रदर्शन पॉवर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, एनआरएलएम के जिला कार्यक्रम समन्वयक शशांक प्रताप सिंह सहित ग्रामीण विकास की योजनाओं से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

समीक्षा बैठक में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत सामुदायिक संस्थागत विकास के तहत नवीन गठित स्वसहायता समूहों, निष्क्रिय समूहों, सामुदायिक संस्थाओं को खाता खोलने, वित्तीय समावेशन, कौशल उन्नयन एवं रोजगार, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, आजीविका भवन निर्माण, सामुदायिक संगठनों को राशि अंतरण, स्वसहायता समूहों का क्रेडिट लिंकेज, बैंक सखी कार्ययोजना व विकासखण्डवार ग्रेडिंग की समीक्षा की गई। कलेक्टर सोनिया मीना ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में नवीन स्वसहायता समूहों के गठन की प्रक्रिया पूर्ण करने व निष्क्रिय समूहों को सक्रिय करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि स्वसहायता समूहों को वित्तीय समावेशन के तहत बैंकों से जोड़कर उन्हें आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाए।

प्रकरण तैयार कर बैंकों में प्रस्तुत करते हुए उन प्रकरणों में राशि के वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए मानीटरिंग व समन्वय भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कौशल उन्नयन एवं रोजगार के तहत ग्रामीण पथ विक्रेता योजना अंतर्गत स्वरोजगारियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने, रोजगार के उपलब्ध अवसरों के संबंध में प्रशिक्षित करने व रोजगार मेले का आयोजन कर रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर मीना ने जिले के जैतहरी, कोतमा, अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ विकासखण्डों में चयनित 14 स्थलों पर आजीविका भवन निर्माण के स्थल चयन उपरांत निर्माण की कार्यवाही प्रारंभ कर प्रगति लाने तथा जिन स्थलों पर स्थल का चयन नहीं किया गया है उन स्थलों का चयन कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।

Related Articles

Back to top button