Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*नगरीय क्षेत्रों को स्वच्छ व अतिक्रमणमुक्त करने की आवश्‍यकता – कलेक्टर सुश्री मीना*

अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

नगरीय क्षेत्रों को स्वच्छ व अतिक्रमणमुक्त करने की आवश्‍यकता – कलेक्टर सुश्री मीना

नगरीय विकास योजनाओं की कलेक्टर ने की विस्तृत समीक्षा

रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ

अनूपपुर/28 अक्टूबर 2021/

नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई, सड़क, पेयजल, नाली आदि व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए तथा शहरी क्षेत्र के निवासियों को प्रदाय की जाने वाली सभी आवश्‍यक सुविधाओं के अनुरूप सेवाओं को सुचारू रखा जाना चाहिए तथा शहरी क्षेत्रों में बढ़ते अतिक्रमण को रोकने के लिए भी सार्थक कदम उठाए जांए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में फुटपाथ तक अतिक्रमण दर्शित होता है। जिस पर कार्यवाही सुनिश्चित कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।

उक्‍ताशय के निर्देश कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में कलेक्टर सोनिया मीना ने नगरीय विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए दिए। इस अवसर पर प्रभारी परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण मीना कोरी तथा जिले के सभी नगरीय निकायों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर सोनिया मीना ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, पेयजल, मुख्यमंत्री अधोसंरचना, स्वच्छता, ठोस अपशिष्‍ट प्रबंधन, धारणाधिकार, पीएम स्वनिधि योजना, डेएनयूएलएम के साथ ही राजस्व वसूली की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।

कलेक्टर सोनिया मीना ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत जिले में स्वीकृत 5 हजार 892 स्वीकृत आवासों के विरुद्ध 1292 पूर्ण आवासों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि शेष सभी आवासों को पूर्ण कराने के लिए आवश्‍यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने आवास के कार्य में जिओ टैगिंग के लिए शहडोल की एजेन्सी के स्थान पर जिले में एजेन्सी नियत करने हेतु वरिष्ठ कार्यालय को पत्राचार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर मीना ने शहरी जल आवर्धन योजनांतर्गत किए जा रहे कार्यों को पूर्ण कराने पर जोर देते हुए कहा कि क्रियान्वयन एजेन्सी से कार्य कराने हेतु संबंधित निकायों के अधिकारी सतत मानीटरिंग सुनिश्चित कर कार्य को शीघ्र पूर्ण कराएं, ताकि शहरी निवासियों को सुलभता से पेयजल उपलब्ध हो सके।

उन्होंने निकायवार पेयजल कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर मीना ने मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो इसके लिए आवश्‍यक है कि अधिकारी समय-समय पर कार्यों का पर्यवेक्षण सुनिश्चित करें। कार्य में लापरवाही बरतने पर एजेन्सी के विरुद्ध कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ठोस कार्य करने पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि गीला एवं सूखा कचरे के संग्रहण व निपटान के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनांतर्गत लक्षित प्रकरण बैंकों को प्रेरित कर प्रकरणों की स्वीकृति के लिए आवश्‍यक प्रयास सुनिश्चित करने के साथ ही प्रगति से समय-समय पर अवगत कराने व लीड बैंक प्रबंधक से समन्वय कर स्वीकृत प्रकरणों में वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिन बैंकर्स द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही है ऐसे बैंकर्स की जानकारी उन्हें उपलब्ध करायें ताकि आवश्‍यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने इस कार्य में नगरीय निकायों में कार्यरत सामुदायिक संगठनों का सहयोग लेकर प्रगति परिलक्षित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन सामुदायिक संगठनों द्वारा कार्यवाही नही की जाती है तो उनके विरुद्ध आवश्‍यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

डेएनयूएलएम के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्हें निर्देशित किया कि जिले के शहरी क्षेत्रों में स्वसहायता समूहों का गठन कर उन्हें आवश्‍यक सहयोग प्रदान कर स्वावलम्बी बनाने की दिशा में सार्थक पहल सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि स्वसहायता समूहों को बैंक लिंकेज की कार्यवाही भी समय पर पूर्ण कराने के लिए बैंकर्स के साथ समन्वय स्थापित करें। कलेक्टर मीना ने नगरीय क्षेत्रों में राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश नगरपालिका अधिकारी को दिए।

Related Articles

Back to top button