Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*पंचायत समिति बाड़ी द्वितीय चरण के मतदान में कुल 57.09 प्रतिशत रहा शांति पूर्वक मतदान*

धौलपुर जिला राजस्थान

पंचायत समिति बाड़ी द्वितीय चरण के मतदान में कुल 57.09 प्रतिशत रहा शांति पूर्वक मतदान

धौलपुर ( धर्मेन्द्र बिधौलिया )23 अक्टूबर।
पंचायतीराज संस्था जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य आम चुनाव 2021 के द्वितीय चरण के पंचायत समिति बाड़ी एवं सैपऊ क्षेत्र के चुनाव सम्पन्न हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि पंचायत समिति बाड़ी एवं सैपऊ में कुल 57.09 प्रतिशत मतदान हुआ।


हमारे वरिष्ठ संवाददाता धर्मेंद्र बिधौलिया ने क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिया एवं मतदान के प्रति लोगों के विचार जाने।
अधिकांश मतदाताओं का कहना था कि उन्होंने विकास के आधार पर वोट दिया है। हमें आशा है कि जीतने वाला प्रत्याशी हमारे क्षेत्र के विकास के लिए काम करेगा।


उधर प्रत्याशियों का कहना था कि हम क्षेत्र के विकास के लिए कोई कमी नहीं रखेंगे आज हमारा भाग्य मत बेटियों में बंद हो जाएगा और परिणाम आने के बाद देखते हैं क्या होता है
सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में गजब का मतदान के प्रति गजब का उत्साह नजर आया मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी लंबी कतारें देखी गई।


मतदान केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइंस की पालना करते हुए मास्क लगाते हुए मतदाता नज़र आये।
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था थी।
जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का स्वयं कोबरा बल के साथ दौरा कर जायजा लिया।


बाड़ी क्षेत्र में जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल ने बिजौली स्थित मतदान केंद्र का जायजा लिया।
बाड़ी के उपखण्ड अधिकारी राधेश्याम मीणा भी मतदान के इस उत्सव में अत्यंत सक्रिय दिखाई दिए उन्होंने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर पूर्ण नज़र बनाये रखी।

मीणा ने मतदान समाप्ति से 5 मिनट पूर्व जपावली मतदान केंद्र पर भी जाकर मतदान का जायजा लिया।
पंचायत समिति बाड़ी एवं सैपऊ के कुल 2 लाख 48 हजार 785 मतदाताओं में से 1 लाख 42 हजार 31 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। पंचायत समिति बाड़ी में 1 लाख 16 हजार 769 पंजीकृत मतदाताओं में से 61 हजार 187 मतदाताओं तथा पंचायत समिति सैपऊ में 1 लाख 32 हजार 16 पंजीकृत मतदाताओं में से 80 हजार 844 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि बाड़ी में कुल 52.40 प्रतिशत तथा सैपऊ में कुल 61.24 प्रतिशत मतदान रहा।

उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया प्रातः 8 बजे प्रारंभ होने के साथ प्रातः 10 बजे तक बाड़ी में 8.07 प्रतिशत, सैपऊ में 11.57 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे बाड़ी में 17.81 प्रतिशत, सैपऊ में 25.24 प्रतिशत, सायं 3 बजे तक बाड़ी में 38.03 प्रतिशत, सैपऊ में 49.09 प्रतिशत तथा सायं 5 बजे तक बाड़ी में 51.40 प्रतिशत एवं सैपऊ में 60.82 प्रतिशत मतदान रहा। दोनों पंचायत समितियों मतदान शांतिपूर्ण रहा।

*राजस्थान स्टेट हेड धर्मेंद्र बिधौलिया की रिपोर्ट*

Related Articles

Back to top button