*तालुका विधिक सेवा समिति के द्वारा जागरुकता को लेकर प्रभातफेरियां निकाली गयी रैली*
तहसील बाड़ी जिला धौलपुर राजस्थान

तालुका विधिक सेवा समिति के द्वारा जागरुकता को लेकर प्रभातफेरियां निकाली गयी रैली
(देश का दर्पण न्यूज़ के लिए धौलपुर से धर्मेंद्र बिधौलिया की रिपोर्ट)
धौलपुर (धर्मेंद्र बिधौलिया),2 अक्टूबर।
धौलपुर जिले में तालुका विधिक सेवा समिति के द्वारा जिला मुख्यालय के अलावा बाड़ी उपखंड मुख्यालय पर तालुका विधिक सेवा समिति के द्वारा “पेन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरीच कैंपेन” की शुरुआत की गई।
बाड़ी ब्लाक के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दाऊ दयाल शर्मा ने प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फेरी अपर जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर किला गेट शीतला नगर ,सेडपाड़ा, बारहमासी पीपल होते हुए न्यायालय परिसर पहुंची।
इस दौरान बच्चे हाथों में विधिक जागरूक करने वाली तख्तियां लेकर चल रहे थे।
इस मौके पर विद्यालय छात्र छात्राओं को गांधी जयंती के बारे में विस्तार से बताया गया एवं उन्हें उनके अधिकारों एवं विधिक जागरुकता संबंधी जानकारी प्रदान की गयी।
इस मौके पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दाऊ दयाल शर्मा के अलावा स्काउट प्रभारी उमाशंकर शर्मा अमर सिंह मीणा राम प्रकाश गुर्जर मीना शर्मा शारदा गुर्जर नंदू जाट जगदीश सिंह प्रेम राज मीणा आदि उपस्थित थे।