*मंत्री बिसाहूलाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में होगा नगर परिषद का शपथ ग्रहण समारोह*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

मंत्री बिसाहूलाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में होगा नगर परिषद का शपथ ग्रहण समारोह
जन आभार समारोह में अधिक से अधिक नागरिक पहुँचे – चौरसिया
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर
अनूपपुर/डोला
जिले के अंतिम छोर की नवगठित नगर परिषद के नवनिर्वाचित निर्विरोध पार्षद एवं अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया उपाध्यक्ष कंचना मेहता तथा सभी पार्षदों का शपथ ग्रहण एवं जन आभार समारोह का आयोजन 1 सितंबर 2022 को दोपहर 1:00 बजे से नगर परिषद प्रांगण डूमर कछार के बगल में मिडिल स्कूल पौराधार प्रांगण मेंआयोजित किया गया है। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि बिसाहूलाल सिंह कैबिनेट मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजेश गौतम जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर,विशिष्ट अतिथि सुनील सराफ विधायक कोतमा के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होगा, शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह दिल्ली प्रवास पर होने के कारण वह इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित नहीं हो पा रही हैं,
पुणे सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है और भारतीय जनता पार्टी की बहुमत होने पर डूमर कछार नगर वासियों का भी आभार व्यक्त किया है।साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर परिषद डूमर कछार के मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश शुक्ला एवं अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुए सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियां प्रदान की हैं।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी के एवं पार्षदों के साथ बैठक कर शपथ ग्रहण समारोह की चर्चा करने के साथ ही क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों तथा आम जनमानस को आमंत्रित किया गया है, शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह से इस क्षेत्र के विकास को लेकर लोगों को भारी अपेक्षाएं हैं और उन्हें उम्मीद है कि मंत्री जी के आगमन पर क्षेत्र के विकास को लेकर मंत्री जी अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे और विकास का कार्य प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।
नयी परिषद होने के कारण यहां पर विकास कार्य कराए जाने की बड़े पैमाने पर आवश्यकता है जो मंत्री बिसाहूलाल सिंह के माध्यम से ही पूरा हो सकता है ।नगर परिषद डूमर कछार के नवनिर्वाचित निर्विरोध अध्यक्ष श्री चौरसिया ने क्षेत्र की जनता से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है, जिससे कि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके और नगर परिषद डूमर कछार के समस्त मतदाताओं,नागरिकों का जन आभार समारोह के माध्यम से आभार व्यक्त किया जा सके।




