*पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल का अवैध कार्य रोकने का मास्टर स्ट्रोक अभियान, लगातार कराई जा रही रोडों पर निगरानी*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल का अवैध कार्य रोकने का मास्टर स्ट्रोक अभियान, लगातार कराई जा रही रोडों पर निगरानी
थाना चचाई पुलिस द्वारा चलाई गई चालानी कार्यवाही
विवेक नगर मुख्य मार्ग पर लगातार तीसरे दिन चलाई गई चालानी कार्यवाही
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/चचाई
अनूपपुर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के आदेशाअनुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्शन व एसडीओपी कीर्ति सिंह बघेल जिला अनूपपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चचाई के नेतृत्व में थाना चचाई की टीम द्वारा दिन लगातार तीसरे दिन एमबी एक्ट के तहत विवेक नगर मुख्य मार्ग पर सघन चलानी कार्यवाही करते हुए 23 रसीद काटकर 3800 /- की चालानी कार्यवाही की गई। जिसमें हेल्मेट,मास्क, नम्बर प्लेट और गाड़ी के दस्तावेज की कार्यवाही की गई।

मास्क को लेकर दी गई हिदायत
चलानी कार्यवाही के दौरान जो व्यक्ति मास्क नहीं लगाए हुए थे उनको मास्क लगाने की हिदायत देते हुए पुलिस टीम द्वारा शासन प्रशासन का साथ देने के लिए कहा गया।

गाड़ी के दस्तावेज और नंबरों कि हुई जांच
पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के ताबड़तोड़ कार्यवाही और अवैध कार्यों को रोकने के मिशन चलाने कि कार्यवाही लगातार अभी भी जारी है। आपको बता दें की अखिल पटेल के आने के बाद लगातार अनूपपुर में भ्रष्टाचार और सूदखोरों के साथ ही अवैध कार्य को रोकने के जो कार्यवाही की गई उसमें अभी तक 100 प्रतिशत जिला अनूपपुर में अवैध कार्य और भ्रष्टाचार में लगाम लगी हुई है।
इस अभियान से नागरिकों को हुई लाभ
पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल अभियान पर अब तक जिला अनूपपुर में अवैध कार्यों को रोकने के साथ ही नागरिकों को भी एक अनुशासन पूर्ण जीवन को जीने की रह मिल रही है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
सहायक उपनिरीक्षक महिपाल प्रजापति,आरक्षक अब्दुल कलीम,आरक्षक मोहित श्रीवास्तव, आरक्षक अरविंद परमार,महिला आरक्षक वर्षा तिवारी,आरक्षक आशीष तिवारी का विशेष योगदान रहा।




