*कमिश्नर ने सुनी जनसुनवाई में दूर – दराज से आए लोगों की समस्याएं शांतिबाई को मौके पर ही दिलाया श्रवणयंत्र*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

कमिश्नर ने सुनी जनसुनवाई में दूर – दराज से आए लोगों की समस्याएं
शांतिबाई को मौके पर ही दिलाया श्रवणयंत्र
संवाददाता – संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल/21 सितम्बर 2021/
कमिश्नर कार्यालय शहडोल में दिन मंगलवार दिनांक 21 सितम्बर 2021 को सप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ। जनसुनवाई कार्यक्रम में कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने शहडोल संभाग के दूर-दराज से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनी तथा समस्याओं और शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।

जनसुनवाई में जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम दलको जगीर के रामखेलावन कोल ने कमिश्नर को आवेदन करते हुए बताया कि, उसके नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास स्वीकृत हुआ था किन्तु ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा मेरे नाम से स्वीकृत आवास को ग्राम पंचायत के अन्य अपात्र हितग्राही के नाम पर बना दिया गया। जिसके कारण मै आवास की सुविधा से वंचित हूं।उन्होंने सचिव के विरूद्व कार्यवाही करने की मांग कमिश्नर से की। जिस पर कमिश्नर ने शिकायत की जांच करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल को दिए है तथा जांच प्रतिवेदन समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
जनसुनवाई में उमरिया जिले के ग्राम पंचायत चाका के कृषक मोहन यादव, राकेश पनिका, जयप्रकाश मेहरा एवं अन्य किसानों ने कमिश्नर केा आवेदन करते हुए बताया कि, उन्होंने सहकारी समिति मालचुआ से खाद बीज लिया था, सहकारी समिति से जो धान बीज लिया था उसे खेतों में लगाया , 60 से 65 दिनों में ही धान की बाली आने के बाद धान सूखने लगा और हम लोगों ने दवा का छिडकावं किया पर कोई असर नही हुआ है, धान खराब हो चुका है, सहकारी समिति मालचुआ को भी इसकी सूचना दी गई है किन्तु कोई कार्यवाही अभी तक नही हुई है।
किसानों ने कमिश्नर से उचित न्याय दिलाने की बात कहीं जिस पर कमिश्नर ने संयुक्त संचालक कृषि से शिकायत की जांच कर जांच प्रतिवेदन मांगा गया है। जनसुनवाई में शहडोल जिले के तहसील सोहागपुर के ग्राम हर्दी के रामदास एवं अन्य किसानों ने कमिश्नर को आवेदन करते हुए बताया कि हर्दी जलाशय में उनकी भूमि डूब क्षेत्र में आती है जिसका मुआवजा उन्हें अभी तक नही दिया गया है किसानों का कहना था कि उन्हें मुआवजा की राशि दिलाया जाएं। जिस पर कमिश्नर ने अधीक्षण यंत्री जल संसाधन से वस्तुस्थित की जानकारी तत्काल मुहैया कराने के निर्देश दिए है।
जनसुनवाई में कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा को विकासनगर बुढार की शांतिबाई ने कमिश्नर को आवेदन करते हुए बताया कि, उसे सुनने में परेशानी होती है, बहरेपन के कारण वह ठीक से सुन नही पाती है। शांतिबाई ने कमिश्नर से श्रवणयंत्र दिलाने की मांग की। जिस पर कमिश्नर ने शांतिबाई को जन सुनवाई कार्यक्रम में ही श्रवणयंत्र निःशुल्क मुहैया कराई। जनसुनवाई में कमिश्नर द्वारा अन्य शिकायतों पर भी सुनवाई की गई।




