Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासम्पादकीयसागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*एक शाम शहीदों के नाम गायन प्रतियोगिता का कल होगा फाइनल मुकाबला*

कोतमा जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

एक शाम शहीदों के नाम गायन प्रतियोगिता का कल होगा फाइनल मुकाबला

अंतराष्ट्रीय कलाकारों की उपस्थिति में क्षेत्र की प्रतिभाओं का होगा गायन प्रदर्शन

चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ

कोतमा / स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर नगर पालिका परिषद द्वारा एक शाम शहीदों के नाम जिला स्तरीय गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसका आज 15 अगस्त को फाइनल मुकाबला अटल चौपाटी में शाम 7:30 बजे से होगा। विदित होकि पिछले 10 अगस्त को मंगल भवन में आयोजित ऑडिशन में अनूपपुर जिले के 56 प्रतिभागी ने भाग लिए थे। जिसमे गायन प्रतिभा का प्रदर्शन हुआ था। जिसमे 18 प्रतियोगियों का क्रमश कोतमा से संजय पनिका,महिमा शर्मा,संजना शर्मा,श्रुति जैन,संजीव बरसैय्यां,संकेत जैन,शौर्य मिश्रा,अंजना चतुर्वेदी,अनुपपुर से अमित भारती,अगसिया भारती,भालूमाड़ा से रोहन वर्मा, आयशा हक,राजनगर से नंदिनी श्रीवास्तव, कोतमा के ग्रामीण क्षेत्र से अर्चना जोगी,वर्षा साहू,दुर्गेश साहू,रामचरण साहू,संजय तिवारी,का चयन हुआ है। जो फाइनल राउंड में अपनी गायन कला का जौहर बिखेरेंगे।

अंतराष्ट्रीय कलाकार निभाएंगे निर्णायक की भूमिका

विदित होकि इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में अंतराष्ट्रीय तबला वादक यशवंत वैष्णव, जिन्होंने देश विदेश एवम भारत के महानगरों में होने वाले महोत्सव में अपनी तबला वादन की प्रस्तुति दे चुके हैं। साथ ही संगीत कला की कई उपाधियों से सम्मानित हो चुके है। साथ ही जमुना कोतमा क्षेत्र के जाने पहचाने गायक कलाकार नरेंद्र पाल सिंह, जोकि जालंधर घराने एवम बडाली बन्धुओ से शिक्षा प्राप्त कर वर्तमान में रायपुर में संगीत की आराधना एवम संगीत की शिक्षा दे रहे है।
कोतमा की माटी से निकला हुआ एक कलाकार शरद समुद्रे जो वर्तमान में बिलासपुर में रहकर संगीत की दुनिया मे बॉलीवुड के गायक कलाकारों के साथ अपनी प्रस्तुति दी रहे हैं। एवम कई फिल्मों व अल्बम में संगीत का संयोजन कर चुके है। जो निर्णायक की भूमिका निभाएंगे।

इनकी भी होगी प्रस्तुति

कला जगत व कलाकारों की धरा कोतमा क्षेत्र जो अपने आप मे कलाकारों की खान है जहां अपनी प्रतिभा से पहचान बनाकर मध्यप्रदेस छतीसगढ़ सहित कई राज्यो में
गायन वादन कर कोतमा नगर का नाम कलाकारों ने रोशन किया है। इस माटी में जन्मे कोतमा नगर के मात्र चार वर्ष का बालक ध्रुव सोनी,एवं पूर्व में आयोजित कार्यक्रम के विजेता उपविजेता ओम सोनी राजन सोनी, साजन समुद्रे, श्रीमती नीलू जैन दीपिका साहू, की भी प्रस्तुति होगी। साथ ही निर्णायक मंडल के नरेंद्र पाल व यशवंत वैष्णव की तबला वादन व गायकी की जुगलबंदी भी होगी। इसके अलावा यशवंत वैष्णव का सोलो तबला वादन,शरद समुद्रे का किटार वादन की प्रस्तुति होगी।

विजेता उपविजेता को नगर पालिका राशि,प्रशस्ति पत्र एवम ट्राफी से करेगी सम्मानित

15 अगस्त 2021 को अटल चौपाटी वार्ड क्र.- 01 कोतमा में समय रात्रि 7:30 बजे से सम्पन्न होने वाली यह प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क है। जिसमे प्रतियोगिता में जूनियर सीनियर कैटेगरी नही है एवं ऑडिशन में सेलेक्ट हुए बच्चे ही फाइनल मुकाबले के प्रतिभागी होंगे नगर पालिका कोतमा द्वारा 15 अगस्त को गायन प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को
प्रथम पुरस्कार- 5100 रुपए,द्वितीय पुरुस्कार- 3100 रुपए,तृतीय पुरुस्कार- 1100 रुपए
एवं ट्रॉफी के साथ प्रशस्ति पत्र एवम गिफ्ट भी दिया जाएगा।

नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती मोहिनी वर्मा व पार्षदों ने जनता को किया आमन्त्रित

आजादी की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर कोतमा नगर के ह्रदय स्थल गांधी चौक में होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम व अटल चौपाटी में आयोजित एक शाम शहीदों के नाम जिला स्तरीय गायन प्रतियोगिता में भाग ले रहे जिले की नई प्रतिभाओं के उत्साहवर्धन के लिए नगर पालिका अध्यक्षा मोहिनी वर्मा,उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा,मुख्य नगर पालिका अधिकारी, विकास चन्द्र मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र वर्मा, पार्षद,संगीता दिप्पू सोनी,विमला राकेश जैन,पार्षद संदीप शिवहरे,सुनीता,राजेन्द्र सोनी,उर्मिला हनुमान गर्ग,अजय तोमर,निबुलाल रिमहा,रेहाना रोशन वारसी,देवशरण सिंह,रामकली सिंह,सत्यभामा पटेल,अंकित सोनी,मो,मुफीद,मो,अफलाक ने नगर वासियों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आह्वान किये है।

Related Articles

Back to top button