*भाजपा कार्यालय में स्वयंसेवक कार्यशाला का आयोजन किया गया*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

*भाजपा कार्यालय में स्वयंसेवक कार्यशाला का आयोजन किया गया*
चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर के द्वारा सेवा ही संगठन के अंतर्गत स्वास्थ्य स्वयंसेवक कार्यशाला का आयोजन दिनांक 14 अगस्त 2021 को जिला भाजपा कार्यालय अनूपपुर में आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि डॉ राजेश मिश्रा जिला भाजपा प्रभारी अनूपपुर थे।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष बीजेपी बृजेश गौतम,जितेंद्र सोनी ,शिवरतन वर्मा, सिद्धार्थ शिव सिंह सेवा ही संगठन के जिला प्रभारी,मुनेश्वर पांडे सेवा ही संगठन के संयोजक,अभिषेक त्रिपाठी सीलू सह संयोजक,पुष्पा पटेल सह संयोजक, डॉ रामकुमार पटेल एवं सभी जिले के सभी मंडल अध्यक्ष और उनकी टीमो ने हिस्सा लिया इस कार्यसाला का उद्देश्य कोरोना की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की गई
कार्यशाला को भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सिद्धार्थ शिव सिंह ने संबोधित करते हुए स्वयंसेवकों को अपने अपने क्षेत्र में सजग रहने और आम जनता को तीसरी लहर से बचाव के लिए जागरूक करने पर कार्य करने का मार्गदर्शन दिया गया कार्यशाला में अनूपपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से स्वयंसेवक उपस्थित रहे उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने दी।