*शासकीय आदेश की अवहेलना परजिला खनिज अधिकारी निलंबित*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

शासकीय आदेश की अवहेलना परजिला खनिज अधिकारी निलंबित
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
शहडोल
दिन शुक्रवार दिनांक 6 अगस्त 2021 को प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला खनिज अधिकारी फरहत जहां को खनिज विभाग के संचालक के द्वारा निलंबित कर दिया गया है, बीती 4 अगस्त को खनिज कार्यालय भोपाल से जारी पत्र के अनुसार खनिज अधिकारी खनिज विभाग शहडोल फरहत जहां को बीते वर्ष 24 सितम्बर को शहडोल से उमरिया के लिए स्थानांतरित किया गया था, लेकिन उनके द्वारा उमरिया जाकर पदभार ग्रहण नही किया गया, इसके बाद विभाग द्वारा दूसरी बार 12 दिसम्बर को फिर अल्टीमेटम देकर 7 दिनों के भीतर उमरिया पदभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए थे ,दो बार जारी आदेशों के बाद भी सुश्री जहां ने विभागीय आदेशों की अवहेलना की और उन्होंने शहडोल खनिज कार्यालय का पद नहीं छोड़ा।
बीती 4 अगस्त को विभाग के संचालक के द्वारा फरहत जहां को शासकीय आदेशों की अवहेलना का आरोप लगाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा उन्हें उमरिया स्थित कार्यालय से अटैच कर दिया गया है पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि जब तक विभाग के द्वारा कोई आदेश जारी नहीं होता तब तक फरहत जहां को उमरिया विभागीय कार्यालय में अटैच रहना पड़ेगा और इस दौरान उन्हें शासन द्वारा स्वीकृत किए गए और अन्य सुविधाएं मिलती रहेंगी।