*सरमथुरा उपखंड मुख्यालय के अंतर्गत पार्वती नदी खुर्दिया रपट पर पानी की तेज बहाव में फंसा, सिलेंडर से भरा ट्रक चालक एवं खलासी को नजर आया खतरा*
जिला धौलपुर राजस्थान

सरमथुरा उपखंड मुख्यालय के अंतर्गत पार्वती नदी खुर्दिया रपट पर पानी की तेज बहाव में फंसा, सिलेंडर से भरा ट्रक
ट्रक के अंदर चालक और खलासी भी फँस गए। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना प्रशासन और पुलिस को दी। पुलिस और प्रशासन ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक और खलासी को ग्रामीणों के सहयोग से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।
द
चालक और खलासी की जान बचा कर प्रशासन ने राहत की सांस ली।
आपको बतादें सरमथुरा से गैस सिलेंडर की सप्लाई करने ट्रक नादनपुर जा रहा था। लेकिन रास्ते में पार्वती नदी पर खुर्दिया रपट पर पानी का तेज बहाव होने पर भी चालक ने गाड़ी को निकालने का प्रयास किया।
रपट के अंतिम छोर पर पानी का तेज बहाव होने पर ट्रक फँस गया। जिसके अंदर चालक और खलासी भी फँस गए।

मौके पर चालक और खलासी की चीज पुकार निकल गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सरमथुरा उपखंड प्रशासन को दी।
मौके पर पहुंचे तहसीलदार अमित शर्मा ने पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। मौके पर ट्रैक्टर एवं हाइड्रा मशीन को बुलाकर चालक एवं खलासी को निकालने के लिए ग्रामीणों ने जान की बाजी लगा दी।
रस्सी के सहारे पर ग्रामीणों ने चालक एवं खलासी को सकुशल सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। 2 घंटे के रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने दो जान बचा ली।

तब जाकर प्रशासन और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। हालांकि ट्रक अभी भी पानी के तेज बहाव में फंसा हुआ है।
जिसे निकालने के लिए प्रशासन लगातार प्रयत्न कर रहा है।
(कृपया समाचार विज्ञापन के लिए संपर्क करें राजस्थान हैड धर्मेन्द्र बिधौलिया की रिपोर्ट
Mo 9414307812)




