जिला जनसुनवाई में 68 प्रकरणों की हुई सुनवाई श्रवण बाधित भगवानदीन त्रिपाटी को मिली कान की मशीन
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला जनसुनवाई में 68 प्रकरणों की हुई सुनवाई
श्रवण बाधित भगवानदीन त्रिपाटी को मिली कान की मशीन
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 09 जुलाई 2024/कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित मंगलवार की जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखडे एवं डिप्टी कलेक्टर श्री एलआर जांगडे ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये आवेदकों की समस्यायें सुनी। जनसुनवाई में 68 आवेदकों की समस्याएं सुनी गईं और समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस दौरान अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे ने जनसुनवाई में रघुराज नगर तहसील अंतर्गत मौहारी गांव के श्रवण बाधित भगवानदीन त्रिपाठी को तत्काल कान की मशीन उपलब्ध कराई गई।
कान की मशीन मिल जाने से भगवानदीन त्रिपाठी ने शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया।
जनसुनवाई में जमीन का सीमांकन कराने, अनुकंपा नियुक्ति, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, खाद्यान पात्रता पर्ची, दाखिल-खारिज कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध कब्जा हटाने, राशन कार्ड बनाने, विद्युत समस्या, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, जमीन का कब्जा दिलाने, चिकित्सा सहायता, रोजगार दिलाने, भरण-पोषण और संबल योजना के लाभ संबंधी आवेदन लेकर जनसुनवाई में पहुंचे।