*नगरपालिका मंडल बाड़ी एवं वन विभाग वन -विहार रेंज के संयुक्त तत्वावधान में किया गया 200 के लगभग वृक्षारोपण।*
तहसील बाड़ी जिला धौलपुर राजस्थान

नगरपालिका मंडल बाड़ी एवं वन विभाग वन -विहार रेंज के संयुक्त तत्वावधान में किया गया 200 वृक्षारोपण।
महात्मा गाँधी की 150 वीं स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य भर में चल रहे बा बापू वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत बाड़ी नगरपालिका मंडल एवं वन विभाग वनविहार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण की अभिनव पहल बा-बापू वृक्षारोपण अभियान के तहत उपजिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा के मुख्य आतिथ्य में गांधी वाटिका वृक्षकुंज जोरे का पुरा तालाबशाही बाड़ी पर बा -बापू वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान 200 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाड़ी उपखण्डाधिकारी राधेश्याम मीणा ने कहा कि पेड़ जीवन दाता हैं, ये हमें शुद्ध ऑक्सीजन उपलब्ध कराते हैं। अतः सभी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने चाहिये।
इस दौरान नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी विजय प्रताप सिंह राठौर ने बताया कि पेड़ हम सभी को ऑक्सीजन देते हैं, सभी को छाया देते हैं,
पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाते हैं। उन्होंने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान होता है। अतः हमारा कर्तव्य है कि हम पेड़ लगायें।
इस मौके पर चैयरमेन प्रतिनिधि होतम सिंह ने कहा कि हम सभी को यह प्रण लेना है कि हम समय- समय पर वृक्षारोपण करते रहें।
वरिष्ठ पत्रकार धर्मेन्द्र बिधौलिया ने कहा कि पेड़ हमारे जीवनदाता हैं, ये ना केवल हमें शुद्ध ऑक्सीजन उपलब्ध कराते हैं अपितु वातावरण को भी प्रदूषित होने से बचाते हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना के भयावह काल में हमने ऑक्सीजन की कमी के चलते अपने परिजनों को खोया है। हमें संकल्प लेना चाहिये कि हमें अधिक से अधिक पेड़ तो लगाने ही हैं,
लेकिन उनका संरक्षण भी करना है, बिना संरक्षण और उचित देखभाल के अभाव में पेड़ लग नहीं पाते हैं। उन्होंने पेड़ लगाने के साथ – साथ पेड़ों के संरक्षण करने पर बल दिया।
इस अवसर पर बाड़ी उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा, अधिशाषी अधिकारी विजय प्रताप सिंह राठौर, कनिष्ठ अभियंता नागेन्द्र सिंह परिहार, चेयरमैन प्रतिनिधि होतम सिंह, वाइस-चेयरमैन अहमद जमा खां, वन विहार रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी सुंदर सिँह, वरिष्ठ पत्रकार धर्मेन्द्र बिधौलिया, किशन सिँह फोरेस्टर,गोपाल सिँह परमार फोरेस्टर, वन रक्षक शैलेन्द्र सिँह, वन रक्षक गजेंद्र कुमार,वन रक्षक कृष्णा, सरपंच रुंधेरा रामजीलाल, ग्राम वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति गजपुरा के अध्यक्ष सानसाय, वार्ड पार्षद ओमवीर चौधरी, विनोद शर्मा,रोहित मंगल, योगेश मंगल ,सुदामा जाटव, उपखंड कार्यालय से विक्रांत मिश्रा,नगरपालिका के वरिष्ठ लिपिक मजीद खां , मांगीलाल गर्ग, यादवेन्द्र सिंह तौमर,सफाई प्रभारी सीताराम शर्मा, तपेश विधूड़ी ,लवकेश राजोरिया, मैक्स शर्मा आदि उपस्थित थे।