*रक्तदान महादान, इससे बचती है किसी की जान*
धौलपुर जिला राजस्थान

*रक्तदान महादान, इससे बचती है किसी की जान*
– विप्र फाउंडेशन ने वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर लगाकर 65 यूनिट किया एकत्रित
धौलपुर ! विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ धौलपुर ने संगठन के एक वर्ष पूर्ण होने पर शनिवार को एस एन काॅलेज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया! इसका शुभारंभ जिला कलेक्टर आरके जायसवाल एवं उपखण्ड अधिकारी भारती भारद्वाज ने किया! कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. शिवकुमार शर्मा ने की!
बतौर मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर आर. के .जायसवाल ने कहा कि कोविड की वजह से रक्तदान करने वाले युवाओं की संख्या कम हो गयी थी जिसके कारण ब्लड बैंक में रक्त का स्टाॅक मात्र 22 यूनिट रह गया था जोकि धौलपुर के लिये चिंता का विषय था! लेकिन जिला प्रशासन के एक आह्वान पर विप्र फाउंडेशन ने 65 यूनिट रक्त एकत्रित कर मानवता का काम किया है! उन्होंने दिखा दिया कि कोई भी परिस्थिति आ जाये उससे निपटने के लिये युवा वर्ग हमेशा आगे की पंक्ति में खड़ा मिलेगा ! जिला कलेक्टर ने आगामी माह में वृक्षारोपण को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य करने की भी बात की!उपखण्ड अधिकारी भारती भारद्वाज ने विशिष्ट अतिथि के रूप मे बोलते हुये कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है! ब्लड का उत्पादन नहीं किया जा सकता और न ही इसका कोई विकल्प है! जरूरत मन्द को तुरंत सहायता पहुँच सके इसके लिये हमको रक्तदान जरूर करना चाहिए! हमारे रक्तदान से किसी दूसरे व्यक्ति को जीवनदान मिलता है!
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा. शिवकुमार शर्मा ने कहा कि शरीर के लिए रक्तदान बहुत ही लाभदायक है।रक्तदान से खून पतला होता है। पतला खून हृदय के लिये अच्छा होता है। ब्लड डोनेट के बाद नये रेड सेल्स बनते हैं जिससे शरीर को तंदुरुस्ती भी मिलती है।एस .एन .काॅलेज के निदेशक संजय शर्मा ने सभी अतिथियों एवं रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया! कार्यक्रम का संचालन रवि व्यास खैमरी ने किया।
*शिविर में 65 लोगों ने किया रक्तदान-*
शिविर के प्रभारी राधामोहन शर्मा ने बताया कि धौलपुर शहर के साथ साथ बाड़ी, बहेड़ी, सैंपऊ, राजाखेड़ा, मनियां आदि क्षेत्र से भी युवा रक्तदान करने के लिये आये! सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक 65 लोगों ने रक्तदान किया।
*वर्षभर किये कार्यों का दिया ब्यौरा*- विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किये गये रक्तदान शिविर में हार्डिंग लगाकर वर्षभर किये गये सामाजिक कार्यों का ब्यौरा दिया गया! युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजीव ने बताया कि विप्र फाउंडेशन के द्वारा कोरोना काल में जिला प्रशासन को आक्सीजन सिलेंडर और हाईफ्लो मास्क उपलब्ध कराये गये हैं। रीट टेस्ट सीरीज के द्वारा सैकड़ों युवाओं को पढ़ाई के लिये प्रोत्साहित किया तथा इसके साथ ही रोजगार, शिक्षा, और चिकित्सा के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य किये गये हैं।