*जिला के सभी चिकित्सालयों में मनाया गया डॉक्टर्स डे ,कोरोना काल में दिवंगत हुये डॉक्टर्स को किया गया याद*
जिला धौलपुर राजस्थान

धौलपुर – धौलपुर में सभी चिकित्सालयों में मनाया गया डॉक्टर्स डे ,कोरोना काल में दिवंगत हुये डॉक्टर्स को किया गया याद
एंकर – डॉक्टर बी .सी. राय की पुण्यतिथि के अवसर पर 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाया जाता है।
धौलपुर जिले में भी सभी चिकित्सालयों में डॉक्टर्स डे मनाया गया, जिले के बाड़ी उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय में सभी चिकित्सकों की उपस्थिति में डॉक्टर्स डे मनाया गया और डॉक्टर बी .सी. राय को याद किया साथ में कोरोना काल में जन सेवा करते हुऐ दिवंगत हुए डॉक्टर्स को भी याद किया गया।
इस मौके पर उपस्थित चिकित्सकों ने एक – दूसरे को बधाई भी दी।
इस मौके पर चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवदयाल मंगल के अलावा ,डॉ. दिनेश गौर, डॉ. विवेक अग्रवाल, डॉ. हरी किशन, डॉ. विजय भारद्वाज,डॉ मनोज शर्मा ,डॉ . सुरजीत सिँह डॉ .पंकज, डॉ. मनीष मित्तल,डॉ .राजीव गोयल, डॉ .दीनदयाल बैरवा आदि चिकित्सक उपस्थित थे।
, बाइट – शिवदयाल मंगल ( पी. एम .ओ., राजकीय चिकित्सालय बाड़ी)
धर्मेन्द्र बिधौलिया,धौलपुर
Mo-8560857285
1-7-21