*नए कोरोना कर्फ्यू आदेश को लेकर असमंजस में अनूपपुर जिला प्रशासन*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

नए कोरोना कर्फ्यू आदेश को लेकर असमंजस में अनूपपुर जिला प्रशासन
संभागीय ब्यूरो चीफ चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट
अनुपपुर / जिले में जारी किये गए 31 मई के कोरोना कर्फ्यू आदेश दिन मगंलवार दिनांक 15 जून 2021 को रात्रि 12 बजे के बाद समाप्त हो जायेगे, 16 जून से अनुपपुर जिले में कोरोना कर्फ्यू में कितनी छूट दी जाएगी इसका इंतिजार आज सुबह से जिले के लोग कर रहे है, लेकिन रविवार 13 जून को शासन की कोरोना कर्फ्यू को लेकर हुई जिले के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ने जिला प्रशासन को 15 जून की देर शाम तक असमंजस में डाल दिया,
जिला प्रशासन नए कर्फ्यू आदेश को लेकर राज्य सरकार के आदेश का इंतजार कर रहा है,
अनुपपुर में नही हुई बैठक
प्रदेश के अन्य जिलों के जैसे दिन मंगलवार दिनांक 15 जून को जिला क्राइसिस समिति की बैठक नहीं हुई जिसकी वजह से नए कर्फ्यू आदेश जिले में नही बन सका, जबकि पड़ोसी जिले शहडोल ने समय पर क्राइसिस समिति की बैठक आयोजित कर वहां पर निर्णय लेते हुए सभी दुकाने प्रातः 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक खोलने का निर्णय ले लिया है।
इनका कहना है
राज शासन के आदेश का इंतजार किया जा रहा है उसके बाद जिले में नए आदेश लागू किया जाएगा
सरोधन सिंह
अपर कलेक्टर
अनूपपुर




