*नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा महिला का किया गया अंतिम संस्कार*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा महिला का किया गया अंतिम संस्कार
संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट
डोला / नगर परिषद डोला के वार्ड नं 05 में निवास करने वाली 50 वर्षीय महिला रूपा यादव पति स्वर्गीय शंकर यादव की मौत से पुत्र भारत के सर से उठा माँ व बाप का साया वही प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत के पिता व भाई की मौत पूर्व में ही हो चुकी थी जिसके बाद भारत अपनी माँ के साथ निवास करता था जानकारी लेने पर नगर परिषद के कर्मचारियो द्वारा बताया गया कि महिला विगत कुछ दिनों से बीमार चल रही थी जससे मौत हो गई।
मोहल्ले वालों ने फेरी नजर नगर परिषद ने उठाया अंतिम संस्कार का जिम्मा
शनिवार की सुबह तकरीबन 11 बजे ग्रामीणों द्वारा नगर परिषद के कर्मचारियों को जानकारी दी गई कि एक महिला की मौत हो चुकी हैं व उस महिला का 13 वर्ष का बेटा है जो घबराया हुआ है जिस पर नगर परिषद के कर्मचारी द्वारा डोला प्रभारी सीएमओ राजेन्द्र कुशवाहा को जानकारी दी गई व उनसे मार्गदर्शन प्राप्त कर वन विभाग झिरियाटोला से अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी मंगाकर कर महिला का अंतिम संस्कार किया गया।
कोरोना गाईड लाइन के तहत किया गया महिला का अंतिम संस्कार
नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा कोरोना को देखते हुए मौके पर पीपीई किट पहनकर महिला को दाहसंस्कार के लिए ले जाया गया जहाँ नगर परिषद के कर्मचारियों में राजकिशोर शर्मा,बलदेव सिंह धर्मेंद्र पांडे,अशोक यादव,जीतू नाहर,विक्की नाहर,पप्पू नाहर सुरेंद्र संनकत,शिवाकांत अनुज नाहर व अन्य कई नगर परिषद के के सदस्यों की मौजूदगी में 13 वार्षिय बेटे भारत के द्वारा माँ का अंतिम संस्कार किया गया।