*बिजुरी अस्पताल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में परिवर्तित किऐ जाने को लेकर कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन।*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

बिजुरी अस्पताल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में परिवर्तित किऐ जाने को लेकर कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन।
संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट
बिजुरी / नगर पालिका क्षेत्र बिजुरी में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन के लिऐ नगर के समाजसेवियों ने जिला कलेक्टर अनूपपुर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनूपपुर को ज्ञापन सौंपकर मांग किया गया है कि पूर्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बिजुरी आगमन पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन कि घोषणा कि गयी थी। उपरोक्त विषय में पहल की जाऐ वहीं चिकित्सकों कि कमी को दृष्टीगत रखते हुऐ चिकित्सकों कि पदस्थापना कि जाऐ साथ ही रोगी कल्याण समिती का गठन कराने एवं दानदाताओं से न्यूनतम दान राशि लेकर नऐ सदस्यों को जोड़कर समिती को पुर्नजीवित किया जाऐ।
गौरतलब है कि बिजुरी प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र में 02 थाना क्षेत्र एवं 04 नगरीय क्षेत्रों सहित लगभग 30-35 ग्राम पंचायतों कि लगभग ढाई लाख कि आबादी के लोग स्वास्थय के लिहाज से इसी अस्पताल पर निर्भर हैं। जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सर्वाधिक ओ.पी.डी. एवं प्रसव होते हैं। बावजूद इसके शासन प्रशासन द्वारा इस अस्पताल के उन्नयन कि दिशा में अब तक कोई पहल नही किया गया है। जबकि उपरोक्त मांग 20 वर्षों से की जा रही है। जिसे संज्ञान में लेकर समुचित पहल कि अपेक्षा है। और जनहित में उपरोक्त मांगो को दृष्टीगत रखते हुऐ अविलम्ब पूर्ण कराने कि कृपा करें। जिससे लोगों को पर्याप्त सुविधाओं का लाभ मिल सके।




