*शराब ठेकेदार की करतूत हुई कैद रात के अंधेरे में सील दुकान खोलकर निकाली जा रही थी शराब*
कोतमा जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

शराब ठेकेदार की करतूत हुई कैद रात के अंधेरे में सील दुकान खोलकर निकाली जा रही शराब –
गरीबो का लॉक डाउन,माफिया के लिए खुला, कहा का न्याय है साहब ,मामला राजनगर का।
कोतमा/डोला— आज जहां पूरा देश कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन की स्थिति से जूझ रहा है जहाँ पर सभी तरह की दुकानें एवं कामकाज बंद है लोगों के पास राशन, सब्जी की दिक्कत होने लगी है व सरकार का सख्त आदेश है कि किसी भी तरह की दुकाने नहीं खुलेंगे। पूरे मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आदेश अनुसार शराब दुकानें पूर्णतया बंद रहेंगी उसके बाद ही सभी दुकानों को आबकारी विभाग द्वारा सील कर दिया गया था।
आबकारी पर भारी ठेकेदार की रंगदारी
माननीय मुख्यमंत्री के आदेश से मध्यप्रदेश की सभी शराब दुकान है सभी दुकानों को सील कर दिया गया है लेकिन राजनगर नगर परिषद में संचालित शराब दुकानों के ठेकेदार शायद आबकारी एवं मुख्यमंत्री से भी बढ़कर हो गए हैं जोकि आए दिन अर्ध रात्रि में दुकान खोल कर शराब निकाल रहे हैं जब आबकारी विभाग द्वारा शराब दुकान को सील कर दिया गया था तो आखिर किसकी सहमति व परमिशन से रात्रि कालीन में शराब दुकान खोल कर शराब निकाली जा रही इस कार्य से प्रशासन पर सवालिया निशान उठाया जा रहा है साथ ही लोगों द्वारा यह भी कहा जा रही हैं कि कही आबकारी विभाग की मौन स्वीकृति तो नहीं जब पूरे मध्यप्रदेश की शराब दुकानें बंद है उसके बावजूद शराब दुकान से शराब को निकाल कर लाया ले जाया जा रहा है इस पर आबकारी विभाग की खामोशी संदेह पैदा करती है कि आखिर ठेकेदार की मनमानी के आगे आबकारी विभाग बौना साबित क्यों हो रहा है।
दिखावे के लिए आदिवासियों पर की जाती हैं कार्यवाही
आज पूरे राजनगर में शराब ठेकेदारों की मनमानी एवं गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है आज गली गली में अवैध पैकरी के माध्यम से शराब की बिक्री की जा रही है लेकिन इस पर आबकारी विभाग कार्यवाही क्यों नहीं करता अगर बार-बार शिकायत करो तो खाना पूर्ति के लिए गरीब आदिवासी लोगों को पकड़ कर खानापूर्ति कर ली जाती है जबकि बड़े ठेकेदारों को आबकारी विभाग के द्वारा संरक्षण दिया जाता है।
नगर परिषद की मांग जल्द हो अवैध शराब पर कार्यवाही
मध्यप्रदेश में शराब की दुकानें बंद है ऐसे में राजनगर शराब ठेकेदार द्वारा रात में चोरी छुपे दुकान खोल कर दुकान से शराब को निकाल कर अपने चिन्हित लोगों के माध्यम से होटल, किराना दुकान सहित झोपड़ी व कई घरों में शराब उपलब्ध करा कर शराब बिकवा रहे हैं।
संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट