*तहसील जैतहरी में 5 मार्च से गांव गाँव में चलाएगे पदयात्रा एवं 23 मार्च को किये जाएंगे किसान महा पंचायत —- जुगुल राठौर।*
तहसील जैतहरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

जैतहरी, 5 मार्च से गांव गाँव में चलाएगे पदयात्रा एवं 23 मार्च को किये जाएंगे किसान महा पंचायत —- जुगुल राठौर।
आज दिनांक को संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन एवं मध्य प्रदेश किसान सभा जिला समिति अनूपपुर का संयुक्त बैठक अनशन स्थल बस स्टैंड जैतहरी में संपन्न हुआ।
बैठक में उपस्थित साथियों ने 40 दिन से चलाए जा रहे क्रमिक भूख हड़ताल मैं शामिल मांगों के प्रति सरकार एवं प्रशासन की उदासीनता पर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया,विचार विमर्श करने के उपरांत निर्णय लिया गया कि दिनांक 5 मार्च से 2 टीम बनाया जायेगा
और गांव गांव में पदयात्रा किया जाएगा एवं किसान विरोधी काला कानून के विषय में जन-जन को समझाया जाएगा एवं 23 मार्च को शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के शहादत दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाए जाने के लिए किसान महापंचायत का आयोजन बस स्टैंड जैतहरी में किए जाने का निर्णय लिया गया ।
उक्त आशय की जानकारी संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष साथी जुगल किशोर राठौर ने देते हुए बताया कि आज अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल का 40 वा दिन है । आज क्रमिक भूख हड़ताल में रामा सिंह गौड़ ,संतराम राठौर एवं हीरालाल राठौर बैठे हैं।
नहीं पहुंचे जनता के प्रतिनिधि, ना देख रहा प्रशासनिक अमला
किसानों और मजदूरों ने कहा कि अभी तक किसानों और मजदूरों को झूठे वादे और बड़े-बड़े वादे करने वाले जनप्रतिनिधि और जिला के विधायक या मंत्री अनशन स्थल तक इन किसानों के परेशानियों को सुनने देखने का समय तक नहीं निकाल पाए और इनके ऊपर हो रहे भ्रष्टाचार और शोषण पर किसी तरह से कोई भी प्रशासनिक अमला भी अभी तक उचित कार्यवाही नहीं किया ना ही इनको आश्वासन दिया जा रहा है और ना ही इनका हाल-चाल पूछा जा रहा है।
मोजर बेयर द्वारा की जा रही है तानाशाही
अनशन स्थल पर बैठे मजदूर एवं किसान और इस कंपनी द्वारा पीड़ित व्यक्तियों से पूछे जाने पर पता चला कि मोजर बेयर पावर प्लांट जैतहरी के द्वारा तानाशाही तरीके से किसान और मजदूरों का शोषण किया जा रहा है और जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अमला इस पर अभी तक चुप्पी साध मान बैठे हुए हैं चुनाव के टाइम में बड़े-बड़े वादे करने वाले जनप्रतिनिधि अभी तक हमारा हाल जानने भी नहीं आए।
देखिए जिला अनूपपुर से चंद्रभान सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट