*किसान सिर्फ फसल के दाम के लिए नहीं गरीब का निवाला छीनने की साजिश के खिलाफ भी लड़ रहा है :—- जसविंदर सिंह*
तहसील जैतहरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

*किसान सिर्फ फसल के दाम के लिए नहीं गरीब का निवाला छीनने की साजिश के खिलाफ भी लड़ रहा है :—- जसविंदर सिंह*
जैतहरी में देश में चल रहा किसान आंदोलन सिर्फ देश का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा आंदोलन है।
इस शांतिपूर्ण ऐतिहासिक किसान आंदोलन में 216 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं, मगर राज्य सरकार
राज्य सरकार एवं केंद्र प्रधानमंत्री के पास उनकी संवेदना के लिए एक भी शब्द नहीं है, क्योंकि यह सरकार किसानों की नहीं कारपोरेट की सरकार है।
मध्य प्रदेश किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने जैतहरी में किसानों के अनिशि्चतकालीन धरने को संबोधित करते हुए कही।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि देश का किसान कहीं भी अपनी फसल बेच सकता है,जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि यदि दूसरे राज्य का किसान मध्य प्रदेश में अपनी फसल बेचने आएगा तो उसकी फसल और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया जाएगा। जाहिर है कि जब दोनो में कोई तो झूठ बोल रहा है
जसविंदर सिंह ने कहा कि मंडी व्यवस्था खत्म होने से हम्माल पल्लेदारों का रोजगार भी चला जायेगा। मंडी व्यवस्था खत्म होने से सरकारी खरीद बंद हो जाएगी।
फिर राशन की दुकानों से गरीबों को मिलने वाला राशन भी बंद हो जायेगा। यह कानून गरीब के मुंह का निवाला छीन कर अंबानी और अडानी की तिजोरी में बंद करने की सरकार की साजिश है।
किसान नेता ने कहा कि भाजपा सरकार ठेका खेती के माध्यम से किसान को उसके ही खेत में मजदूर बनाने की साजिश है। इसके साथ ही हमारे देश की खाद्यान्न सुरक्षा को भी संकट में डालने की साजिश है।
*देखिए जिला अनूपपुर से चंद्रभान सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट*