*जिला शहडोल- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल नगर इकाई ने बाईक रैली के माध्यम से शहर में तिरंगा यात्रा का किया गया आयोजन*
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

*अभाविप शहडोल ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित की तिरंगा यात्रा*
*सैकड़ों कि तादात में युवाओं कि रही मौजूदगी*
*शहडोल संभाग से रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर कि रिपोर्ट*
शहडोल- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल नगर इकाई ने बाईक रैली के माध्यम से शहर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया।
यह यात्रा विवेकानंद परिसर से प्रारंभ होकर जयस्तम्भ व गाँधी चौक, बुढ़ार चौक होते हुए अभाविप विभाग कार्यालय में समापन हुआ।
यात्रा के विषय मे बताते हुए अभाविप शहडोल इकाई के नगर मंत्री सौरभ द्विवेदी ने बताया कि गणतंत्र दिवस हम सभी भारतवासीयों के लिए एक उमंग व उत्साह का त्योहार है, हमारी यह तिरंगा यात्रा शहडोल के युवाओं के जोश व साहस का प्रतीक है। सभी कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारों के साथ पूरे शहर में भ्रमण कर कोरोना को हराने का व गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं का संदेश दिया।
इस बाईक रैली “तिरंगा यात्रा में अभाविप के मनोज यादव ,अरुणेन्द्र पाण्डेय, सौरभ द्विवेदी, डॉक्टर सिंह मार्को, शिवम वर्मा,आयुष गुप्ता, आकाश कुशवाहा,अभिनंदन मिश्र,नितिन पटेल,सुजीत खटीक,मोनू रजक,अजय चौरसिया,आदर्श पटेल, मनोराज मिश्रा,अखिल वर्मा,अभिषेक यादव,सुनील प्रजापति,हिमांशु पांडे,गौरव तिवारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।