*मेडिकल काॅलेज में टेली कांफ्रेंसिंग से डाक्टरों में संवाद हेतु बनाएं व्यवस्था – कमिश्नर*
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

मेडिकल काॅलेज में टेली कांफ्रेंसिंग से डाक्टरों में संवाद हेतु बनाएं व्यवस्था – कमिश्नर
कोविड-19 संक्रमण रोकने के साथ अन्य रोगों की ओपीडी को करें सक्रिय – राजीव शर्मा
शहडोल / दिन सोमवार दिनांक 07 जून 2021 को कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने गत दिवस चिकित्सा, शिक्षा एवं चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को सुदृढ करने हेतु कमिश्नर कार्यालय के सभागार में चिकित्सा से जुडे अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देशित किया कि मेडिकल काॅलेज में टेली काॅन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था बनाएं जिसके माध्यम से चिकित्सकगण विषम परिस्थितियों में अन्य स्थानों के चिकित्सा विशेषज्ञों से सम्पर्क कर सलाह ले सकें इस हेतु एक विशेष नम्बर स्थापित किया जाएं तथा उसमें संवाद की व्यवस्था चालू कराई जाएं। उन्होंने कहा कि आगे इस व्यवस्था को ब्लाक एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढाया जाएं। जिससे गंभीर मरीजों के रोगों संबंधी चिकित्सकीय उपचार के बारे में चिकित्सक आपस में जानकारी साझा कर सकें और भर्ती मरीज को शीघ्र उपचार सुलभ कराया जा सकें।
कमिश्नर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अधिष्ठाता मेडिकल काॅलेज से संभावित कोविड-19 की तीसरी लहर से बचने हेतु तैयारियों व कार्यवाहियों की भी जानकारी ली। कमिश्नर को बताया गया कि, इस संबंध में जन-जागरूकता व जन चेतना के माध्यम से आम लोगों को सतर्क व जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, केसों की टेस्टिंग आवश्यक है साथ ही बच्चों की भी टेस्टिंग आवश्यक है। उन्होंने बताया कि 10 एवं 40 बेड का अलग-अलग वार्ड तीसरी लहर हेतु तैयार कराया गया है इनमें उपकरण इत्यादि का मांग पत्र भेजा जा चुका है, दवाइयां आदि की व्यवस्था करा ली गई है तथा जुलाई तक नर्सिंग व अन्य स्टाफ की भर्ती भी की जा सकेगी। इस मौके पर कलेक्टर डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने कहा कि सीएसआर मद से प्राप्त 126 लाख रूपये की स्वीकृत में से वेंटिलेटर की जगह अन्य आवश्यक उपकरण खरीद जाएं। डीन ने बताया कि मेडिकल काॅलेज में वर्तमान में आईसीयू के 70, आक्सीजन के 242, पीआईसीयू के 10, एसएनसीयू (बारमर युक्त) के 10 बेड तैयार है तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुलभ है। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि, मेडिकल काॅलेज द्वारा कोविड-19 के संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य लाभ दिलाने में बेहतर भूमिका का निर्वहन चिकित्सकीय अमलें द्वारा किया गया है। जिसके लिए वे बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि, मेडिकल काॅलेज में अन्य रोगों की भी ओपीडी प्रारंभ कराकर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएं। जिससे आम जन को मेडिकल काॅलेज का पूरा-पूरा लाभ मिलना शुरू हो जाएं। बैठक में डीन मेडिकल काॅलेज डाॅ. मिलिंद शिलारकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डाॅ. एमएस सागर सहित अन्य चिकित्सकीय अधिकारी एवं संभाग के सभी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।