*तुर्का बाबा धाम में कीर्तन, भजन और मेले का आयोजन किया गया*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

तुर्का बाबा धाम में दो दिवसीय मेले का हुवा समापन
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर
(संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/जैतहरी
जिला अनूपपुर के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़रिया,ग्राम – चोई में सुप्रसिद्ध स्थान तुर्का बाबा धाम में विगत कई वर्षों से श्रद्धालु पूजा करते आ रहे हैं। बता दें कि कई वर्ष कि तरह इस वर्ष भी बसंत पंचमी के अवसर पर तुर्का बाबा धाम में कीर्तन, भजन और मेले का आयोजन किया गया। आयोजन में भारी संख्या में कई जगहों से नागरिक आकर मेले का आनंद लेते हैं।
पंचायत के साथ ही युवा समिति तुर्का बाबा धाम के द्वारा मिलकर
कार्यक्रम को कुशल पूर्वक पूर्ण किया गया।
सचिव – रामाकांत तिवारी,सरपंच – भूपेंद्र सिंह के साथ ही इंद्रमणी राठौर,राम लखन राठौर,ज्ञान सिंह राठौर,चंद्रेश सिंह राठौर, दुलारे राठौर के साथ ही वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिकों कि उपस्थिति में मेले का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।
मेले में दूर दराज से नागरिक एवं श्रद्धालु के साथ ही पत्रकार जगत से विकास सिंह राठौर एवं अन्य पत्रकार पंहुचकर कीर्तन, भजन और मेले का आनंद लेकर ईश्वर कि कृपा और प्रसाद प्राप्त किए।